सभी मतदाताओं से निवेदन करते हैं मतदान के दिन अपना कीमती वोट जरूर करें...
आगामी 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 15 निकाय में होने जा रहे हैं नगरी निकाय चुनाव में स्वदेश मानव अधिकार संगठन दिनांक 14 दिसंबर से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रहा है
आज दिनांक 13 दिसम्बर को जिला उपनिर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा दुर्ग निर्वाचन कार्यालय कलेक्टर परिसर में जाकर स्वदेश मानव अधिकार संगठन द्वारा चलाए जाने वाले अभियान के विषय में पत्र सौंपा और आवश्यक सहयोग मांगा लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार मिला है
तो मत देने का अधिकार मानव को मिला है हर एक वोट कीमती होता है उक्त आशय की जानकारी मां प्रदेश मानव अधिकार संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया
हमारा संगठन भिलाई नगर निगम के 70 वार्ड अंसारी नगर पालिका के 40 वार्ड जामुन नगर परिषद के 20 वार्ड के साथ-साथ भिलाई चरोदा नगर पालिक निगम के सभी वार्ड के साथ-साथ
जिले के अन्य जिला में हो रहे उपचुनाव में भी स्वदेश मानव अधिकार संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर 20 तारीख तक चलाया जाएगा
यह वोट है एक कागज का टुकड़ा नहीं है डिब्बे में डाल दिया और चल दिए और तुम्हारे परिवार तुम्हारे देश की उन्नति की पर्ची है
इसीलिए हम सब संदेश मानव अधिकार संगठन के सदस्य सभी मतदाताओं से निवेदन करते हैं मतदान के दिन अपना कीमती वोट जरूर करें
दिनांक 14 दिसंबर से चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान में प्रदेश मानव अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष छोटू चावला मनोज ठाकरे कविता रंगारी शेयर एंड केयर संस्था_फायर एंड
सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट संस्था के साथ-साथ आस्था बहुउद्देशीयज सामाजिक संस्था सैल्यूट तिरंगा संस्था_ जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान_स्वामी विवेकानंद युवा समिति सहित क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों से निवेदन किया गया है
दिनांक 14 दिसंबर से मतदाता जागरूकता अभियान में आप वार्ड क्रमांक 1 वैशाली नगर निगम एवं भिलाई नगर पालिक निगम स्तुति नगर वार्ड क्रमांक दो इस अभियान की शुरुआत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान के महत्व को समझते हुए सहयोग प्रदान करें इस अभियान में जुड़ने के लिए 79 7437 9398 संपर्क करें
मनोज ठाकरे महासचिव स्वदेश मानवाधिकार संगठन छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.