ऐसे आरोपियों की समाज मे रैली निकाली जाए और कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले समय मे कोई ऐसी गलती न करे ...
दुर्ग // वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग बी.एन.मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं थाना प्रभारी दुर्ग भूषण एक्का के मार्गदर्शन में
चौकी प्रभारी पदमनाभपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में हो रहे चोरी ,लूट नकबजनी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर मोहल्ले में लगे सीसीटीव्ही कैमरे अवलोकन कर आरोपीयो का पता तलाश किया जा रहा था
पता तलाश के दौरान थाना दुर्ग के चौकी पदमनाथपुर में दिनांक 12 /12/21 को बोरसी भाठा मे हुए लडाई झगडा लूट, हाप मर्डर केस मे पकडे गये आरोपीयो मुकेश चौहान उर्फ किडनी उर्फ चीरा ,लिलेश्वर यादव उर्फ बिल्ला ,
रामदेव उर्फ राजा को लेकर पुलिस लूट के माल व घटना मे प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए घटनास्थल बोरसी भाठा पहुंच बस्ती मे छुपाकर रखे हथियार को व रुपये पैसा की जप्ती की गई
जप्ती की कार्यवाई के दौरान बस्ती के लोगो की भीड लग गई और आम जनताओं को घटना की जानकारी होने पर पुलिस के पीछे जुलूस जैसे हो गया जैसे आरोपियो का जुलूस निकाला गया हो, मोहल्ले वालों का कहना था कि
ऐसे आरोपियों की समाज मे रैली निकाली जाए और कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले समय मे कोई ऐसी गलती न करे और आरोपीयो ने अपनी गलती के लिए माफी मांगते नजर आये ,
अरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से सभी को जेल भेज दिया गया फरार अन्य अरोपीयो की पता तलाश की जा रही है
जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.