16 दिसंबर को कोविड वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने की कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील
बालाघाट।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं कोरोना के नये वेरियंट आमीक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगवाने के लिए तत्परता से प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में भी 16 दिसंबर 2021 को कोविड वैकसीन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की जनता से अपील की है कि वह 16 दिसंबर के महाअभियान में अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवायें। 18 वर्ष से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति जिसे प्रथम डोज लगने के बाद नियत समय पूरा हो गया है, उसे 16 दिसंबर को दूसरा डोज अवश्य लगवायें। सभी लोग अपने परिवार एवं पड़ोस के ऐसे लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर अनिवार्य रूप से लेकर आयें। देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रान के मरीज भी मिलने लगे है। लेकिन जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लग चुके हैं उन पर इसका प्रभाव नहीं हो रहा है। अत: हम सभी मिलकर प्रयास करें कि अपने परिवार एवं पड़ोस के सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज शीघ्र लग जायें। कोरोना का अब तब कोई ईलाज नहीं है, इससे बचने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। तभी हम अपनी स्वयं की एवं परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा कर सकेंगें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि जिले में अभी तक 96 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 76 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.