कलेक्टर ने जनचौपाल कार्यक्रम में सुनी 80 आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
बालोद, 13 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के 80 आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनचौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ओटेबंद के सरपंच ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम कोहंगाटोला के हरिराम ने सहायता राशि दिलाने, ग्राम पिंगाल के पतराम ने दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने, ग्राम सिब्दी की दिव्यांग प्रियंका ने पेंशन व श्रवण यंत्र दिलाने, ग्राम साल्हेभाट के नरोत्तम ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पंचायत भरदा(लो) के सरपंच ने सिंचाई जलाशय में लगे गेट का मरम्मत कराने, ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच ने हाईस्कूल में सायकल स्टैण्ड निर्माण की स्वीकृति दिलाने,
ग्राम खलारी की रीना ने राशन कार्ड में सुधार कराने, ग्राम पंचायत गुरेदा के सरपंच ने नवीन शाला भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने, ग्राम परसदा(ड) के नेतराम ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम पंचायत सरेखा के सरपंच ने दनिया बांध के गहरीकरण कार्य की स्वीकृति दिलाने, ग्राम किसना की हिना बाई ने गरीबी रेखा श्रेणी का राशन कार्ड बनाने, ग्राम भरदाखुर्द के जोहरी राम ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने और ग्राम सोरर के गजाधर ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे।
इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री महोबे को सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री विनायक शर्मा, एस.डी.एम. बालोद श्री जी.डी. वाहिले, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समाचार प्रेषित:- CNI News प्रदीप सहारे दल्ली राजहरा
CNI News बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.