अमृत महोत्सव के तहत पशु चिकित्सा शिविर किया गया आयोजित
महेंद्र शर्मा बंटी राजनांदगांवः- अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदर्श गांव पेंड्री में पशु चिकित्सा शिविर गौठान परिसर मैं आयोजित किया गया, जिसमें गाय, भैंस एवं बकरी आदि पशुओं की सभी प्रकार के ट्रीटमेंट, चेचक टीका, पशुओं का सर्दी में बचाव का उचित प्रबंधक, पशुओं के आहार की जानकारी एवं टीकाकरण किया गया, जिसमें 45 पशुपालकों के 120 पशुओं का चिकित्सक डॉक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा चिकित्सा इलाज किया गया।
शिविर का उद्घाटन मां भारती एवं श्री कृष्ण की तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें चिकित्सा डॉक्टर बी.पी. चंद्रकर, मुसरा, श्री के.सी. वर्मा बिल्हरी, श्री गजेंद्र कुमार यादव मुसरा कला, श्री चुन्नीलाल बंजारे परिचालक कसारी, श्रीमती संध्या वर्मा परिचालक कसारी, श्री तामेश्वर वर्मा ग्राम प्रधान पेंड्री, श्री मिथिलेश सिन्हा जी उपसरपंच पेंड्री, महंत श्री सेवादास जी, श्री अमरदास साहिब जी, श्री योगदास साहू जी आश्रम समिति प्रबंधक, श्री जूराखन साहू जी सेवाभावी, श्री दुर्गेश साहू जी युवा संगठन अध्यक्ष, द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि उद्बोधन मैं चिकित्सा डॉक्टर बी.पी. चंद्रकर जी, जी ने कहा कि पशुओं की रेख देख, गर्भावस्था से लेकर के हर समय रखना चाहिए, जिस में कृत्रिम गर्भाधान के लाभ गाय एवं भैंस को गर्मी से बचाने, नवजात बछड़े की देखभाल, गाय एवं देश हेतु रोग प्रतिरोधक टीकाकरण समय सारणी का विस्तार रूप से सभी पशु पालको को जानकारी दी गई, एवं हमारे पशुओं का आहार कैसा हो इसके ऊपर विस्तार पूर्वक बताया गया, पशुओं की सबसे बड़ी बीमारी का कारण हम स्वयं खुद हैं क्योंकि पशुओं की छोटी-छोटी समस्याओं को अनदेखा करना बाद में हमें भी और पशुओं को भी जानलेवा साबित हो सकता है इसलिए समय रहते किसी भी प्रकार की पशुओं में चिकित्सा से संबंधित समस्या दिखती है तो तुरंत अपनी नजदीकी चिकित्सक डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और उसे सलाह करने के पश्चात ही किसी भी प्रकार की दवाई टीका दें, गाय की स्वदेशी नस्लें एवं उसकी उत्पादन क्षमता किस प्रकार बनाई जाती है इसकी समय-समय पर जानकारी नजदीकी डॉक्टर से अवश्य लें और समय रहते अपनी पशुओं की नसों को अवश्य सुधारें और अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
वही फील्ड सेवा प्रमुख श्री राजेंद्र हिंदुस्तानी जी ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत पूरे भारत भर के 18 राज्यों के 400 से अधिक गांव में अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य किए जा रहे जिसमें पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर, किसान गोष्ठी, भारत दर्शन, बुजुर्ग सम्मान, सैनिक सम्मान, मातृशक्ति सम्मेलन, विद्यार्थी सम्मान, प्रतिभा प्रदर्शन, खेलकूद प्रतियोगिता, कौन बनेगा स्वास्थ रक्षक प्रतियोगिता, जैसे विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प के कार्य अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे हैं सूर्या फाउंडेशन द्वारा आदर्श गांव के अलावा गातापार, बामणी, वर्गा, आदि गांव में भी इस शिविर का आयोजन किया जाना है।
जिसमें सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक श्री हीरेंद्र साहू जी, सूर्या यूथ क्लब शिक्षक श्री सूरज साहू जी, युवा सूर्या जी, राजकुमार यादव जी, दानेश्वर सिन्हा जी, गुलाब साहू जी, खेमचंद साहू जी, कृष्णा यादव जी, सहित समस्त ग्रामवासीगण एवं पशु पालक जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.