आजीविका मिशन की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
बालाघाटःआज दिनांक 15 दिसंबर 2021 पंचायत चुनाव 2021-22 के निष्पक्ष चुनाव हेतु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लांजी में गठित आजीविका स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। 77 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सभी मतदाताओं को रंगोली, नुक्कड़ नाटक, रोल प्ले के माध्यम से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं तथा गली, मोहल्ले वार्ड में जाकर आजीविका के द्वारा गठित स्व सहायता समूह के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
निर्भय संकुल स्तरीय संगठन लांजी के द्वारा मतदाताओं को सजगता, विश्वसनीयता, विश्वास, साहस, धैर्य पूर्वक, निर्भीक होकर स्थानीय निकाय के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग कैसे किया जाता है। सभी मतदाताओं की सहभागीता सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार हाट बाजार, आगनबाडी में स्व सहायता समूह द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के दीदीयों द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाना आजीविका मिषन के द्वारा गठित संस्थागत संस्था के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने में आजीविका मिषन के समस्त संस्थागत संस्था की भूमिका हमेशा से रही है। जनपद पंचायत लांजी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में आजीविका मिषन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों एवं सीएलएफ के सभी पदाधिकारियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
शिवशंकर पाण्डेय की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.