नई दिल्ली - देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में नजर आ रहा है। देश में कोविड -19 के हालातों पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक लेकर राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। इस समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरा एवं राज्यों की स्थिति से लेकर इससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा हुई। केंद्र ने भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर उन राज्यों को संवेदनशील आबादी की रक्षा के लिये कोविड टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने की सलाह दी है जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने कड़े निर्देशानुसार हुये राज्यों को सतर्क रहने की सलाह देते हुये कहा कि कोरोना के खतरे को हल्के में ना लें। साथ ही नये पॉजिटिव मामलों के साथ ही इसकी वृद्धि दर पर बारीकी से नजर रखें।इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिये सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें। राज्यों को त्योहारों पर स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गई है।
राज्यों से कहा गया है कि फूली वैक्सीनेशन गंभीर स्थिति यहां तक की ओमिक्रॉन और अस्पताल में भर्ती होने से रक्षा कर सकता है , ऐसे में डोर टू डोर वैक्सीनेशन कराया जाये। नाईट कर्फ्यू लगायें , आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर जमावड़ों पर रोक लगायी जाये। कोरोना के मामले बढ़ने पर कंटेनमेंट और बफर जोन का निर्धारण करें। टेस्टिंग और सर्वेलांस पर विशेष ध्यान दिया जाये। आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक टेस्ट कराये जायें। डोर टू डोर केस सर्च और आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाये। अस्पतालों में बेड , एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर फोकस किया जाये। ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाने के साथ-साथ 30 दिन की दवाओं का स्टॉक बनायें। लगातार जानकारी दी जाये , ताकि अफवाह ना फैले और राज्य रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करे। राज्य 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर फोकस करे , सभी वयस्कों को दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिये डोर टू डोर अभियान चलाया जाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.