शासकीय उचित मूल्य की अधिकतर दुकानों में आज लटका मिला ताला।
बेलगा
हना सुरेंद्र मिश्रा के साथ प्रितेश पाण्डेय
बेलगहना --खाद्य विभाग जहां लोगों के राशन वितरण के लिए महीने भर राशन दुकान खोलने का आदेश जारी करती है जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राशन दुकान खोलने की बात कही जाती है वहीं आज जब हमारे संवाददताओं ने आज कोटा विकासखण्ड के आमामूड़ा, बानाबेल, कुपाबांधा, पंडरापथरा व मझवानी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का दौरा किया जिसमें मझवानी शासकीय उचित मूल्य के दुकान को छोड़कर बाकी दुकानों में ताला जड़ा मिला ग्रामीणों से पूछताछ पर बंद क्यों है इस बात की जानकारी नहीं है
बताया गया वहीं जब डीलरों से संपर्क किया गया तब आमामूड़ा व कुपाबांधा के राशन दुकानदार से बात नहीं हो सकी वहीं बानाबेल के राशन दुकानदार ने स्टॉक पंजी बनाने के कारण है दुकान न खोलने की बात कही। क्या संचालकों को स्टॉक पंजी पूर्व में बनाने निर्देश नहीं दिया गया था अथवा संचालक राशन वितरण छोड़ केवल पंजी ही बनाते रहेंगे। वहीं पंडरा पथरा के राशन दुकान संचालक ने pos मशीन में गड़बड़ी के कारण आज दुकान नहीं खोला जा सका बनवाने बिलासपुर आया हूँ कल सुबह खोलूंगा।
साथ ही मैं प्रत्येक माह 2 तारीख को राशन उपलब्धता के अनुसार दुकान खोल देता हूँ ऐसा कहा। क्या सच मे इस प्रकार की कोई समस्या है या जानबूझकर ये राशन दुकान नहीं खोल रहे
इस बात की जानकारी जब फ़ूड इंस्पेक्टर साहब से ली गई तब जवाब में जानकारी नहीं होने की बात कही गई। अगर महीने के इस शुरुआती दिनों में लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा तो जिम्मेदारी किसकी है क्या संचालकों की मनमानी चलेगी अथवा अधिकारी भी किसी प्रकार की कड़ाई करेंगे। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि राशन दुकान कब तक खुल पाते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.