नवपदस्थ कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम
लोगों की समस्याएं
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुंच कर आम लोगों की मांगो एवं समस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् आम लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन में पहुॅचे नवपदस्थ कलेक्टर के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से आवेदक बहुत ही अभिभूत हुए। उन्होंने अधिकारियों को जनदर्शन में पहुॅचे लोगों की मांगो और समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने तथा उनके निराकरण हेतु कारगर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम योगन्द्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.