*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* भटगांव-छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा और त्यौहार सहित छत्तीसगढ़ी खेलकूद को बढ़ावा देने भरसक प्रयास कर रही है जिसके मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ी सभी पारम्परिक खेलों का शुरुआत कर प्रतियोगिता का आयोजन रखा है।
छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव में छत्तीसगढ़ी पारम्पारिक खेल का आयोजन रख कार्यक्रम का शुरुवात किया गया
जहाँ संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुआ और नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ ही साथ प्रवेश दुबे ने विशिष्ट अतिथि का कार्यभार संभाला आपको बताते चलेकि इस कार्यक्रम के दौरान रस्सा कस्सी-खेल में शामिल होकर विधायक राय ने इस कार्यक्रम का शुरुवात किया। यह खेल आज यानी 6 अक्टूबर से शुरुवात होकर 6 जनवरी 2023 तक चलेगी जो जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर से लेकर अलग-अलग जोन में खेलाया जाएगा इस खेल में गिल्ली डंडा पिठ्ठूल, कबड्डी खो-खों सहित रस्सा-कस्सी के अलावा फुगड़ी,गेंड़ी दौड़ सहित भवरा जैसे अन्य खेल खेला जाएगा छत्तीसगढ़ के इस पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने और प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन रखा गया हैं खेल में शामिल प्रत्येक आयुवर्गवार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागी बनाकर खिलाड़ियों को परुस्कार देकर सम्मानित करेंगे।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.