*-ग्राम बंडोल मे विराजित मां योगमाया कात्यायनी के किए दर्शन*
सी एन आई न्यूज सिवनी से बंडोल जय कुमार डेहलिया की रिपोर्ट
*सिवनी-* आज दिन- *शनिवार*, दिनांक *01 अक्टूबर 2022* को वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने शामिल होकर बुजुर्गों का सम्मान किया। तथा आशीर्वाद लिया। नगर के स्मृति लान बारापत्थर मे सामाजिक न्याय एवं नि:सक्तजन कल्याण विभाग के तत्वावधान मे अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे शामिल होकर विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। तथा बुजुर्ग जनों का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे सर्वप्रथम श्री राय ने सांसद डा. श्री ढालसिंह बिसेन , जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी , कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग एवं अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे विभागीय अधिकारियों द्वारा विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* सहित सभी का स्वागत किया गया। इसके पूर्व बंडोल ग्राम मे स्थित श्री मां योगमाया कत्यायनी मंदिर मे नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर आयोजित अनुष्ठान कार्यक्रम मे शामिल होकर विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी विराजित मां कात्यायनी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही मंदिर मे जगमगा रहे ज्योति कलशों के दर्शन भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.