पैगम्बर इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसलम, की यौमे विलादत की खुशी मे
जामा मस्जिद मोहला मे परचम कुसाई की रस्म
अदाकर मुल्क ए हिन्द मे अमन चैन और खुशहाली के लिये दुआ मांगी एवं मुस्लिम समाज की ओर से भव्य और शाम शौकत से आकर्षक जुलुस निकाला गया। नगर को तोरण झण्डे से सजाया गया।
मोहला की मस्जिद से जुलुस स्तम्भ चौक, फौव्वारा चौक, नया बसस्टैन्ड होकर मस्जिद मे समाप्त हुआ।
मिठाई बांटकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी
गई। नगर मे कई जगह स्वागत किया गया।
प्रमुख रूप से जुलुस मे मिर्जा नूरबेग, इकबाल भाई ,कासम खान, आदिल फाऱूख कुरैशी, याकुब खान, शेखमोहम्मद कुरैशी, रफीक कुरैशी, आसिफ कुरैशी, हसनैन रजा, जैनुद्दीन ,
व समाज के लोग शामिल हुये।
रात्रि मे तकरीर व आमलंगर ऱखा .है!
(सी एनआई मोहला से योगेन्द सिंगने की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.