भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण युवक के लिए देवदूत बन कर आई 108 संजीवनी एक्सप्रेस...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/लखन सिंह पिता दल्लू सिंह गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी धौराठी ग्राम पंचायत सेमर दर्री जोकि बुधवार की शाम मूंगफली की खेती रखवाली करने के पश्चात खाना खाने घर आ रहा था कि रास्ते में उसका सामना तीन भालू से हो गया। जिस पर भालुओं ने उस पर प्राणघातक हमला कर जख्मी कर दिया उसके सिर एवं चेहरे को बुरी तरह नोच डाला इसके अलावा उसके बाएं हाथ एवं पैर को भी गंभीर रूप से चोटिल किए गंभीर जख्म एवं लगातार खून जाने के कारण वह अत्यंत गंभीर अवस्था में पहुंच गया गंभीर अवस्था को देखते हुए मौके पर पहुंची 112 और उसके कर्मचारियों ने तत्काल एंबुलेंस को इसकी सूचना दी सूचना पाकर ड्यूटी पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ ईएमटी गणेश्वर प्रसाद चालक जितेंद्र चतुर्वेदी के साथ मौके पर पहुंचे मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए ई आर सीपी के सहयोग से जरूरी दवाइयां और फ्लूइड देते हुए मरवाही अस्पताल मैं भर्ती के लिए खबर लिखने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.