दिनांक 02.11.2022 थाना गातापार जिला के0सी0जी0 (छ0ग0)
मवेशियो को कट्टीपार ले जाने वाले गौ तस्करो एवं शराब तस्करो को थाना गातापार पुलिस ने किया गिरफ्तार
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा , अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति
नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री लाल चंद मोहले के कुषल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में दिनांक 01.11.2022 को शराब तस्करी करने वाले आरोपी एवं दिनांक 13.10.22 को 28 नग मवेशियों को मारते पिटते एवं बिना खाना पानी के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते से क्रुरता पूर्वक म0प्र0 महाराष्ट्र बुचढखाना ले जा रहे फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
दिनांक 01.11.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति
अपनी मोटर सायकल में अत्यधिक मात्रा में बिक्री करने के नियत से शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना ग्राम मुढीपार से पांडादाह जाने वाले रोड घुटकुरी के समाने हमराह स्टाफ के रेडकार्यवाही किया गया रेडकार्यवही के दौरान एक व्यक्ति को बिना नम्बरी मो0सा0 टीवीएस स्टार सीटी 110 में एक काले रंग के बैग में 138 पौवा देशी प्लेन शराब जिसमें छ0ग0 शासन का सील लगा है जिसे पकडे नाम पता पुछने पर अपना नाम गमेन्द्र श्रीवास पिता भरतलाल श्रीवास ग्राम पांडादाह थाना खैरागढ़ जिला केसीजी का रहने वाले बताये जिसके कब्जे से 138 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक मो0सा0 बिना नम्बरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध पंजीबद्व कर गिर0 किया गया.।
एवं दिनांक 13.10.2022 के मलैदा कौवाबहरा के तरफ से कत्लखाना ले जाने हेतू बैला गाय बछडा को कुल 28 मवेशियों को महाराष्ट्र की ओर ले जाते आरोपी 1 मनोज सलामे 2. मंगलंसिंह नेताम आरोपी को पकडा गया था एवं आरोपी के अन्य साथी पुलिस पार्टी को देखकर घटना कारित कर भाग गये थे उक्त फरार आरोपीयों
1.उमर खान पिता मंजिद खान उम्र 47वर्ष। 2.सबर अलि खान पिता उमर खान उम्र 25वर्ष दोनो साकिनान टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट म0प्र0 को आज दिनांक 02.11.2022 को टिमकीटोला थाना बेहला जिला बालाघाट म0प्र0 से गिर0 किया गया आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी का कारण से अवगत कराते हुए गिर0 किया गया। तथा उक्त आरोपियों को मान0 न्याय0 अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ के समक्ष पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड पर उप जेल सलौनी भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में. सउनि जयमल उईके प्र0आर0 542 राकेश काडे 1327 प्रेमसागर बांधव , 1171 जयकुमार यादव, 1381 सुर्यकांत, 319 टिकाराम का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.