Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, November 3, 2022

आज के लिए राशिफल - दिनांक 03-11-2022 गुरुवार

 



आज के लिए राशिफल - दिनांक 03-11-2022 गुरुवार


मेष

03-11-2022


 आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 



 

---------------------------------------


वृष 

03-11-2022


 आज आपका दिन अच्छा रहेगा।धन से संबंधित काम पूरे हो सकते हैं। अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने में आप सफल रहेंगे।किसी दोस्त से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। आप भी अपनी बात खुलकर दूसरों के सामने रखेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके बिजनेस को भविष्य में फायदा हो सकता है।  श्री विष्णु को हल्दी का तिलक लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा :पश्चिम 


भाग्यशाली संख्या : 7


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग



 

---------------------------------------


मिथुन 

03-11-2022


 आज आप जितना मेहनत करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा। आज कोई नया गठबंधन, अनुबंध व करार हो सकता है। काम को आप बड़ी ही संजीदगी व गंभीरता से अंजाम देंगे। लंबे वक्त के बाद आप शारीरिक और मानसिक शांति महसूस करेंगे। बेकार के ख्यालों में और अपने विचारों में अपनी ऊर्जा और अपनी शक्ति बर्बाद ना करें, बल्कि इसे एक सही दिशा में लगाए। घर में नए वाहन आने के योग बन रहे हैं। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


कर्क 

03-11-2022


 चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज के दिन आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग :  नारंगी रंग



 

---------------------------------------


सिंह 

03-11-2022


 आज आपका ध्यान रचनात्मक कार्यों की तरफ लगेगा, ऑफिस के जरूरी काम में व्यस्त रहेंगे। आज आपकी बातों का असर दूसरे लोगों पर भी पड़ेगा। इसलिए आज जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। समाज की किसी मीटिंग के लिये आपके पास बुलावा आ सकता है। आज घर से दूर किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जीवनसाथी के लिये कोई गिफ्ट ला सकते हैं। गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : पीला रंग



 

---------------------------------------


कन्या

03-11-2022


 आपको परिवार का भरपूर सहयोग और स्नेह मिलेगा, कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होगी। कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपके सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को मेहनत करनी पड़ सकती है। आज का दिन आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण मानसिकता से बीतेगा। आपके कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे और इसके साथ साथ ही घर के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण 


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग 



 

---------------------------------------


तुला 

03-11-2022


 मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुँचाई है।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 1


भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग 



 

---------------------------------------


वृश्चिक 

03-11-2022


 आज आपका दिन अच्छा रहेगा।रुठे हुए लोगों को मनाने का आज अच्छा मौका है। आज दोस्त कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने करियर के लिए घर के बड़ों से सलाह ले सकते हैं। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए कोई रिश्ता आ सकता है।लवमेट अपने पार्टनर को कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर खुश हो जायेगा। छोटे बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट करें, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 8


भाग्यशाली रंग :  गहरा नीला 



 

---------------------------------------


धनु 

03-11-2022


 आज पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा समय है अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सफलता की प्राप्ति होगी। आप में से कुछ लोग आज रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ अच्छा दिन बिताएंगे। प्यार के मोर्चे पर कुछ प्रयास करने से भाग्य का भी साथ मिलने की संभावना है। चलती नौकरी में भी वेतन वृद्धि की संभावना बन रही है। वकील के पास जाकर कोई भी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 7


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


मकर 

03-11-2022


 उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की ख़ातिर अपने घर और सेहत को क़ुर्बान कर देते हैं और सिर्फ़ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


कुंभ 

03-11-2022


 आज आपकी दिनचर्या में जरूरी बदलाव आ सकते हैं। कोई करीबी आपसे मिलने घर आ सकता है, आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो लोग बिजनेस करते हैं, उनके लिये आज का दिन अच्छा है। आपका पार्टनर आपसे कोई इम्पोर्टेन्ट बात शेयर कर सकता है। आप उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे। दाम्पत्य रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। छोटी कन्या को कुछ गिफ्ट करें, सभी काम सफल होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग



 

---------------------------------------


मीन 

03-11-2022


 आज रिश्तो में मिठास बढ़ाने के लिए आप अचानक घूमने का प्लान बना सकते हैं। जो कि आपके लिए बहुत ही रोमांटिक रहेगा। आज आप आर्थिक योजना बना सकेगें और परिवार की जरूरतें भी पूरी करेंगे। स्वास्थ को नजरअंदाज करना मंहगा पड़ सकता है। रिश्तों के उलझे सवालों के जवाब भी आज आपको मिल सकते हैं। नजदीकी लोगों से संबंध और गहरे हो जाएंगे। आज का ज्यादातर समय मनोरंजन के साधन खोजने मे जाएंगा। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : हल्का लाल  



 

---------------------------------------


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad