रतनपुर,, पीडब्ल्यूडी का कारनामा, रात के अंधेरे में बनाया जा रहा सीसी रोड
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ठेका लेकर ठेकेदार के द्वारा थाना रतनपुर परिसर में सीसी रोड का निर्माण किया गया है वही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर मैं भी सीसी रोड बनाया जा रहा है जिसे रात के अंधेरे में काम को अंजाम दिया जा रहा है स्कूल के गेट पर लगे सीमेंट के पाइप को इनके द्वारा क्षति पहुंचा दिया गया है
और बेतरतीब तरीके से बिना बेस को मजबूत किये ही सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है रात के अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में काम चल रहा है मौके पर ना ही कोई इंजीनियर मौजूद है ना ही कोई पीडब्ल्यूडी का कोई कर्मचारी या अधिकारी है ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया मटेरियल से निर्माण कराकर इतिश्री करने का काम चल रहा है
मीडिया कर्मियो के द्वारा रात को ही मौके पर जाकर जानकारी ली गई तो वहां कोई जानकारी देने से बचते हुए नजर आए और वहां पर कोई जिम्मेदार इंजीनियर या अधिकारी कर्मचारी नहीं थे फोन पर बात करने पर मीडिया कर्मियों को ही धमकाते हुए कहा गया कि जो छापना है छाप दो इससे यह साफ पता चल रहा है रतनपुर के हृदय स्थल पर मौजूद शासकीय कन्या स्कूल में खटिया तरीके से काम कर रातों-रात निकलने की फिराक में ठेकेदार नजर आ रहे हैं जिसकी शिकायत नगर की कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर से करने की बात कही जा रही है अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय पर ऐसे भ्रष्टाचार से लिप्त कार्यों पर कब अंकुश लगेगा
(1)भारती द्विवेदी (प्राचार्य )शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि मुझे नहीं मालूम है कि किस निधि से काम हो रहा है और कौन करा रहा है बस मैं यह जानती हूं कि पीडब्ल्यूडी वाले काम करवा रहे हैं कहां से कहां तक बनना है मेरे को कुछ जानकारी नहीं है
(2)पीडब्ल्यूडी के साहब से संपर्क करने पर उनका कहना है कि मैं अभी नया नया आया हूं मुझे नहीं मालूम कि कहां कहां काम चल रहा है इसके लिए आप राही इंजीनियर से बात कर ले
(3)राही इंजीनियर को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहे हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.