जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक में उत्पादवार कार्य योजना तैयार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश...
CNI NEWS जीपीएम/गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 नवंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागों को उत्पादवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले से अमचूर, विष्णुभोग चावल, ब्लेक राईस, डेकी चावल एवं महूआ के निर्यात की संभावनाओं पर ध्यान केन्द्रीत करने के निर्देश देते हुए कहा की उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने पर ही निर्यात किया जाना संभव हो पायेगा। उदाहरण देते हुये उन्होने बताया की महुआ का एकत्रीकरण पेड़ के नीचे आग जलाकर करने से महुआ में जैविक अशुद्धि हो जाने के कारण उनका औषधीय महत्व कम हो जाता है। खाद्य श्रेणी के महुआ का निर्यात इस जिले से संभव है। उन्होने बताया की साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट स्थापित किये जाने हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिले से निर्यात हेतु क्रेता विक्रेता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की आवश्यकता है।
बैठक में रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ के संरक्षक श्री फकीर चंद अग्रवाल द्वारा मांग की गई कि जिले से उसना चावल का निर्यात अन्य निर्यातक के माध्यम से किया जाता है। इसके निर्यात उद्योगों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ इस जिले के अप्रत्यक्ष निर्यातक उद्योगों को भी मिलना चाहिये। संघ के सचिव श्री संजय गुप्ता द्वारा निर्यात से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर हेल्पडेस्क प्रारंभ किये जाने की मांग पर अतिरिक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार कार्यालय भारत सरकार द्वारा जल्द ही जिले से नामांकित व्यक्ति को इस संबंध में प्रशिक्षण देने पर सहमत हुये।
विडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े उद्योग संचालनालय के उप संचालक श्री संजय राणे द्वारा निर्यातक उद्योगों को विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उद्योग संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री संजय गजघाटे द्वारा इस माह की 10 तारीख को केता विक्रेता कार्यशाला के आयोजन की जानकारी देते हुये इस जिले के संभावित निर्यातको से उत्पाद की जानकारी चाही गई। उप संचालक कृषि द्वारा जिले से विष्णुभोग, लोहंदी, कोदो कुटकी, के निर्यात हेतु बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सहायक संचालक उद्यान द्वारा सीताफल के निर्यात की संभावना पर विचार व्यक्त करते हुये बताया की जिले में सीताफल का रकबा बढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में उप वन मंडलाधिकारी द्वारा वनोपज के उत्पादों के निर्यात की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री टी. आर. कश्यप, नाबार्ड के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक, सी-मार्ट संचालक एवं रिपा कंसल्टेंट, श्री दुर्गा शंकर सोनी प्रतिनिधि डी.आर.डी.ए. एवं श्री सुयश अग्रवाल, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री अतुल अग्रवाल उद्योगपति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.