ग्राम चरौदा में राजगौरा सुवा झांकी एवं नृत्य प्रतियोगिता में जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी के साथ शामिल हुये भाजपा मंडल संडी के पदाधिकारीगण ।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- ग्राम चरौदा में राजगौरा सुवा झांकी एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय गौरीशंकर अग्रवाल जी के प्रतिनिधि बनकर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी शामिल हुये । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी जी ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू जी, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा जी, किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा जी, मंडल महामंत्री संडी डागेश्वर पप्पू वर्मा जी, वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक जी, मंडल मंत्री दौलत यादव जी, पलारी मंडल महामंत्री पवन वर्मा जी, जोन संयोजक नाथूराम वर्मा जी,
डॉ पोषण रजक जी, अजजा मोर्चा अध्यक्ष भानसिंह ध्रुव जी, सरपंच चरणदास कोशले जी, उपसरपंच सीताराम साहू जी, महेन्द्र यदु जी, विजय ध्रुव जी, बृजलाल साहू जी, लालाराम जायसवाल जी, संतोष जायसवाल जी, जीवन सिन्हा जी, फिल्म अभिनेता गोल्डन साहू जी, वेदप्रकाश वर्मा जी लवण मंडल पिछडा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष सालिकराम साहू जी, युवा नेता प्रमोद वर्मा जी, उपस्थित थे । अतिथियों ने तुलसी माता एवं शालिग्राम भगवान की पूजा कर ग्राम चरौदा के सुख समृद्धि की कामना की । माननीय गौरीशंकर अग्रवाल जी द्वारा प्रदत्त सात हजार एवं यशवर्धन मोनू वर्मा द्वारा प्रदत्त पांच हजार की सहयोग राशि को आयोजक समिति को सौंपा गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.