गुण्डरदेही व अर्जुन्दा तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने ली शपथ
गुण्डरदेही । तहसील साहू समाज गुण्डरदेही व अर्जुन्दा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी व परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय साहू सदन गुण्डरदेही में किया गया शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ सोमन साहू विशेष अतिथि प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष हलधर साहू हरि किशन गंजीर युवराज साहू धिराज सिंह साहू थे कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर किया गया तहसील साहू संघ गुण्डरदेही के निवर्तमान अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में किए गए गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टहल साहू ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल दिया उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति समाज का अध्यक्ष बनता है वह अपने को मालिक ना समझे वह समाज का नौकर है समाज की कुरीतियों में विधवा माताएं का सार्वजनिक चूड़ी फोड़ना बंद करें विधवा माता सम्मान पूर्वक मौर सौंपे आदि विषयों पर अनुकरणीय पहल किया जिससे समाज की छवि निर्मल और सुंदर बन सके जिला अध्यक्ष सोमन साहू ने संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता की बात कही इस अवसर पर पुर्व तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू सुचित्रा साहू लेखराज साहू भीखाराम साहू शैलेंद्र साहू कल्याण साहू सुरेश साहू मोतीलाल साहू हरदेव लाल सार्वा संतोष साहू कुलेश्वर साहू देवधर साहू जेआर साहू बिरेंद्र साहू केके साहू केशव राम साहू नरेंद्र सोनबोइर टोमन लाल साहू दिनेश साहू संजय साहू दुष्यंत सोनवानी नारायण कलिहारी मूरलीधर रामनिवास साहू कमल किशोर साहू भारती साहू पुनम प्रकाश साहू किशुन साहू सहित परिक्षेत्रिय पदाधिकारी ग्रामीण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
शपथ ग्रहण करने वालों में डॉ मानसिंह सार्वा उमाशंकर साहू शिवकुमार साहू हेमंत साहू लेखराम साहू मिलन साहू केश्वरी साहू परमा बाई साहू द्रोपति साहू शीला साहू इंदु साहू कविता साहू भानुमति साहू आदि शामिल थे
CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.