पिथौरा_गुड टच, बैड टच, डायल 112 पास्को एक्ट,साइबर सुरक्षा, घरेलू हिंसा,आदि की जानकारी मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना द्वारा दिया गया।
जिला महासमुन्द के समस्त थाना क्षेत्र में बालिका व महिला सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा विकासखंड स्तरीय
पिथौरा शासकीय उच्चतर बुनियादी शाला पिथौरा में
कार्यक्रम का आयोजन
किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह की नई पहल नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के उद्देश्य से पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा शाला सुरक्षा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री प्रेम लाल साहू पिथौरा के सहयोग से , थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के
नेतृत्व में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम पिथौरा में आयोजन किया गया।
मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को
गुड टच बैड टच, डायल 112,*महिला अभिव्यक्ति ऐप* पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई । बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना का मोबाइल नंबर दिया गया व सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये। उन्होंने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर
पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बातकही
,साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया
थाना प्रभारी पिथौरा श्री शिवानन्द तिवारी, बी.ओ. के.के. ठाकुर, बीआरसी जी.पी.कनेर, संकुल समन्वयक खगेश्वर डडसेना, ट्रेनर माधव कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक केदार अवस्थी, आरक्षक मिहिर बिसी, घनश्याम निराला,उमेश साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं लगभग संख्या 200 उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.