डोंगरगांव
विधवा मॉं भी मौर सौंप सकेंगी विभा
समाज में व्याप्त कुरीतियों को ख़त्म करना पहली प्राथमिकता विभा
माँ कर्मा के तैल चित्र को घर घर पहुँचाने का लिया संकल्प विभा
डोंगरगाँव घोरदा परिक्षेत्र के कर्मा जयंती आज ग्राम सिंगारपुर में हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथी
पूर्व संगठन मंत्री प्रदेश साहू संघ एवं सलाहकार जिला संघ राजनांदगांव श्रीमती विभा साहू के द्वारा झंडारोहण कर किया गया। तत्पश्चात माँ कर्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर आरती की गई। बाजे गाजे के साथ नन्हीं बालिकाओं व महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकालकर गली भ्रमण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विभा साहू ने रामनवमी व माँ कर्मा जयंती की सामाजिक बंधुओं को बधाई देते हुए कहा माँ कर्मा का जन्म समस्त समाज के उत्थान के लिए हुआ है । हम सभी को गर्व करना चाहिए कि हम तैलिक कुल में जन्म लिये हैं माँ कर्मा के वंशज हैं ।श्रीमती साहू ने आगे कहा एक बार माँ कर्मा आखें मूँदे श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन थी तभी उनके पति पीछे से बिना आहट किये अंदर आते हैं और भगवान से कृष्ण की मूर्ति को हटा देते हैं लेकिन माँ कर्मा जान जाती है कि श्री कृष्ण को उनकी जगह से हटा दिया गया है तब से उनके पति भी जान गये कि कर्मा केवल उनकी पत्नी नहीं बल्कि उनका जन्म जन कल्याण के लिए हुआ है । श्रीमती साहू ने कहा एक मॉं बच्चे को बहुत दुख व पीड़ा सहकर जन्म देती है । उसका लालन पालन कर अच्छे संस्कार देती है लेकिन विधवा होने पर उसे मौर सौंपने का अधिकार नहीं होता किन्तु आज जिला साहू संघ व प्रदेश साहू संघ ने यह तय किया है कि विधवा माताओं को भी अपने बच्चों का मोर सौंपने का अधिकार है। इस बात का समर्थन ग्राम सिंगापुर के ग्रामीण अध्यक्ष रेखा लाल साहू जी ने समस्त समाजिकजन के साथ समर्थन किया भी किया। श्रीमती साहू ने कहा आदर्श विवाह साहू समाज की देन है जिसका आज हर समाज अनुकरण कर रहा है ।साहू समाज की देन आदर्श विवाह आज हर समाज अनुसरण कर रहा है हमारे पूर्वजों द्वारा किये गये कार्यों का ही परिणाम है कि आज समाज का यह स्वरूप इतना संगठित व प्रफुल्लित है।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमती साहू, तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ साहू जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, मंडल अध्यक्ष चुनेश्वर साहू सचिव हिरदे साहू, कन्हैया साहू कृष्णा साहू सरपंच रेखा निषाद ग्राम अध्यक्ष रेखलाल साहू भैया लाल साहू लक्की साहू रोशन साहू खगेश साहू, लिखन साहू झनक साहू, चोहल साहू ढाल साहू केशव साहू, बिसंभर साहू, लेखराम साहू विजय निषाद प्रीतम निषाद खुबेलाल जगत राम पंच हीरोबाई मेहतराम खेमलाल पटेल चंद्रिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।
घोरदा परिक्षेत्र के साहू समाज द्वारा उपस्थित अतिथियों का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में माँ कर्मा को लगायी गई खिचड़ी के भोग को प्रसादी के रूप में जनमानस में वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र साहू ने किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.