सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने धरना स्थल पर ही किया हवन
शासकीय करण किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ ने मांगों के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर महाष्टमी पर हवन कर सदबुद्धि यज्ञ किया । प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिले भर के सचिव स्थानीय अंबेडकर चौक पर 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर चल रहे थे।
खैरागढ़ . पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भागवत साहू की अगुवाई में धरना स्थल पर हवन का आयोजन कर सचिवों ने सरकार को सदबुद्धि देने का ईश्वर से आव्हान किया। हवन के दौरान जिला सचिव संघ के पदाधिकारी सहित खुमान यादव, जोगेश्वर धनगर, सियाराम साहू, जागेश्वर चंदेल, सूरजबली सेन, दुलार कोसरे, कूंजलाल वर्मा, प्रेमचंद सेन, दीगम वर्मा, अकलेश ठाकुर, संदीप धनगर, ध्रूव कुमार धर्मेन्द्र, दीनबंधु साहू, जगन्नाथ वर्मा, समय साहू, जितेन्द्र वर्मा, दिनेश टांडेकर, अनीश जोशी, ललिता यादव, सुधा वर्मा, दिलेश्वर मेश्राम, सुधा वर्मा, खिलेश्वरी पटेल, थान सिंह, रामकुमार टांडेकर, महेन्द्र जोशी सहित पंचायत सचिव संघ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
पंचायतों में अटक गए कार्य -पंचायत सचिवों की 16 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों के कार्य ठप्प हो गए हैं। 15 वें वित्त की अटकी राशि का छह माह बाद भुगतान होने के बाद भी कार्य अटका पड़ा है । इसके अलावा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत गोधन न्याय योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, राशन कार्ड, पेंशन योजना, आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री भूमिहीन कृषि मजदूरी योजना, आयुष्मान कार्ड विकंलांग मतदाता सहित शासकीय योजनाओं की स्वीकृति के कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.