शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम पहुंचे रतनपुर लिया सिद्ध शक्ति पीठ महामाया देवी का आशीर्वाद
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर : नवरात्रि में प्रदेश से लेकर देश भर से लाखो की संख्या में भक्तों का आगमन रतनपुर सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी जी के मंदिर में हुआ, वही दर्शन हेतु गत रात्रि छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहपरिवार महामाया माता के मंदिर पहुंचे, जहाँ पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उनका स्वागत किया, स्वागत पश्च्यात उन्होंने माता की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियो के सुख समृद्ध जीवन की कामना की शिक्षा मंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर एवं युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत भी मौजूद रहे, दर्शन कर वे मंदिर ट्रस्ट पहुंचे जहाँ पर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर,मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा एवं उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा उन्हे माता का चित्र एवं चुनरी सहित प्रसाद भेंट कर उनका अभिवादन किया गया, ट्रस्ट में बैठ कर उन्होंने उपस्तिथ जिला शिक्षा अधिकारी से शासकीय विद्यालयो के हाल चाल के बारे मे पूछा साथ हि सरकार के द्वारा जर्ज़र हो चुके स्कूलों के मरम्मत कार्य एवं बच्चों की शिक्षा के बारे में भी जानकारियां लेकर उन्हे उचित दिशा निर्देश भी प्रदान किये गये, साथ हि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के प्रवक्ता राजा रावत द्वारा उन्हे आग्रह कर वर्तमान में शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में बनने जा रहे आत्मान्द स्कूल को इंग्लिश मीडियम करने के लिए कहाँ गया, साथ हि उनका ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हे आसपास के ग्रामीण छेत्रो से पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं के बारे में भी अवगत कराया गया जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया की जल्द हि हिंदी मीडियम को इंग्लिश मीडियम कर दिया जायेगा, जिसके पश्चयात मंत्री टेकाम बिलासपुर के रवाना हुए जहाँ छत्तीसगढ़ भवन में उनका रात्रि विश्राम कार्यक्रम था, जिसमें महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक गण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.