ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने वाल मैग्जीन का प्रकाशन कर रचा इतिहास
पिथौरा-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला विकास खण्ड पिथौरा के कक्षा 6 से 8 वीं में अध्ययनरत स्कूली बच्चों ने प्रधानपाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहितराम पटेल,मुकेशकुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में पाक्षिक हिन्दी वाल मैग्जीन "बच्चों की दुनिया" के 16 वें अंक का प्रकाशन 29 मार्च को उत्साहपूर्ण माहौल में किया। इस वाल मैगजीन(दीवार पत्रिका) में बच्चों ने शिक्षाप्रद,ज्ञानवर्धक लेख,चित्र,कविता,कहानियां एवं आसपास के समाचारों को बखूबी स्थान दिया है। विदित हो कि यहाँ के बच्चे विगत सात वर्षों से नियमित रूप से इस हिन्दी पाक्षिक वाल मैग्जीन "बच्चों की दुनिया" का प्रकाशन करते आ रहे हैं। इस नवाचारी पहल में बच्चे चढ़- बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानपाठक छबिराम पटेल ने इस नवाचार वाल मैग्जीन के बारे में बताया कि यहाँ के बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में विगत सात सत्रों से नियमित रुप से इस पाक्षिक वाल मैग्जीन बच्चों की दुनिया को प्रकाशित करते आ रहे हैं। जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिला है। यह 16 वें अंक वाल मैगजीन का अंतिम प्रकाशन था। क्योंकि इसके बाद बच्चे वार्षिक परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे। इस तरह बच्चों ने लगातार सात वर्षों तक वाल मैगजीन प्रकाशित करके जिले एवं प्रदेश में इतिहास रच दिया है। स्कूल के छात्र शेखर दीवान,पुष्पराज ठाकुर,हिमांशु यादव,छात्रा सानिया दीवान,खुशबू दीवान,मधु ध्रुव,जीतु यादव एवं तुलेश्वरी ठाकुर ने शाला की इस गतिविधि को एक उपयोगी एवं सराहनीय कदम बताया। इस अंतिम प्रकाशन के साथ पूरे सत्र तक वाल मैग्जीन को सफलतापूर्वक प्रकाशन किये जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारीगण,शिक्षकगण एवं पालकों ने इन सभी बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जिनमें बीईओ केके ठाकुर,एबीईओ द्वारिका पटेल,लक्ष्मी डड़सेना,बीआरसीसी गौतम प्रसाद कन्हेर, समन्वयक नितेश साहू,प्रधानपाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहितराम पटेल,मुकेशकुमार सिन्हा, कुसुमलता कुर्रे,विजयकुमार अनंत,किरण ठाकुर,ज्योति शुक्ला,रेखा कैवर्त एवं सरपंच विद्याधर पटेल,शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनिकराम ध्रुव, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर,भानुराम ठाकुर,पंच कांशीराम दीवान,मनोज दीवान,देवकुमार,रमेश दीवान एवं विश्राम ध्रुव प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.