मुंगेली....कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पण्डरभट्ठा का किया निरीक्षण
ग्रामीणों से चर्चा कर ली उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
मुंगेली 11 मार्च 2023// जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज सबेरे मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डरभट्ठा के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचे। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के विभिन्न कक्षों पीएनसी कक्ष, महिला वार्ड, पैथोलाजी कक्ष, दवाई भंडार कक्ष, नेत्र जांच कक्ष तथा विभिन्न पंजियों को अवलोकन किया। उन्होंने वहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवाई की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को दी जाने वाली भोजन आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों एवं सरपंच से चर्चा कर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और चिकित्सक एवं स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचने वाले मरीजों का संवेदनशीलता के साथ बेहतर उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाएं। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ मुंगेली से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 6260854044
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.