मुंगेली...कलेक्टर ने ग्राम खेढ़ा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
मुंगेली 11 मार्च 2023//कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज सबेरे मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम खेढ़ा पहुंचकर निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की संख्या, अमृत सरोवर का क्षेत्रफल, श्रमिकों का मजदूरी भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा अमृत सरोवर के गाईडलाईन अनुरूप बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मस्टररोल का भी अवलोकन किया और ग्राम में कुल पंजीकृत श्रमिकों की संख्या की जानकारी ली।
कलेक्टर ने ग्राम के सभी श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र शिविर आयोजित करने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से श्रमिकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां श्रमिकों से रोजगार, खेती-किसानी के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान श्रमिकों ने बताया कि गांव में ही रोजगार उपलब्ध होने से पलायन में कमी आई है। समय पर मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान मिल रहा है। अमृत सरोवर का निर्माण होने से लगभग डेढ़ सौ एकड़ में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत कम से कम एक एकड़ के क्षेत्र में नए तालाबों का निर्माण एवं नवीन तालाब के लिए उपयुक्त स्थल नही होने पर पुराने तालाबों का पुनरूद्धार किया जाना है, जिसमे लगभग 10,000 घन मीटर जल धारण की क्षमता होगी। मिशन अमृत सरोवर के तहत जिले को 150 तालाबों की निर्माण व पुनरूद्धार कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 20 तालाबों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जनपद पंचायत सीईओ मुंगेली सहित संबंधित अधिकारी और ग्राम के सरपंच व बड़ी संख्या में श्रमिकजन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ मुंगेली से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 6260854044
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.