महामाया संंत यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत रतनपुर मे किया गया शोभायात्रा समापन महामाया चौक संत सभा के रूप मे हुआ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर, छत्तीसगढ़ के चार प्रमुख तीर्थ स्थलो से 18 फरवरी महाशिवरात्रि से 19 मार्च तक आयोजित इस संत यात्रा का आगमन आज रतनपुर मे हुआ जहा पर हेलीपेड के पास स्वागत समारोह का आयोजन किया गया तत्पश्चात संत यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली.जहां प्रत्येक चौक चौराहे पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर साधुसंतो की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया।शोभायात्रा का समापन महामाया चौक मे संत सभा के रूप मे हुआ जहा पर संत समाज ने भारतीय संंस्कृति,संगठित हिंदू समाज, का प्रकटीकरण और हिंदू भाव का जागरण करना।समाज मे व्याप्त विषमता, भेदभाव, जनसंख्या अंसतुलन, धर्मांतरण गौ तस्करी जैसे गंभीर विषयो पर अपनी बात रखी गिरजावन धाम के महंत तारकेश्वर पुरी जी महराज ने संत समाज का अभिनंदन करते संतयात्रा के उद्देश्य को प्रगट करते हुए हिंंदू समाज से हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया। संतसमाज के प्रमुख गोरखपुर अमरकंटक आश्रम के प्रमुख स्वामी परमात्मा नंद जी ने हिंदू समाज को संबोधित करते हुए कहा की हिंदू समाज सर्व समाज के कल्याण की बात करता है।जातपात छुआछूत हमारे समाज के अमान्य भाव.है।हिंदू समाज दुश्मन को भी विषम परिस्थितियों मे हर संभव मदद के लिए आगे रहता है। राष्ट्र नीति और राजनीति के अंतर को समझाते हुए कहा की हिंंदू समाज के साथ शासको ने जो भेद किया वही पीड़ा आज हिंदू राष्ट्र निर्माण के मांग के लिए संतसमाज को आगे आना पड़ा।सभा को पद्मिनी पुरी जी,श्रीसीताराम जी महराज, रामवल्लभ जी महराज ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.