Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 25, 2023

"पुलिस खिड़की का शुभारंभ"। "पुलिस खिड़की" जन सुविधा केंद्र (च्वाइस सेंटर) का जिले के दूरस्थ 05 वनांचल थाना/पुलिस बेसकैंप कैंप में हुआ प्रारंभ। जिलाधीश द्वारा पुलिस कप्तान तथा शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया वर्चुअल शुभारंभ।

 "पुलिस खिड़की का शुभारंभ"।


"पुलिस खिड़की" जन सुविधा केंद्र (च्वाइस सेंटर) का जिले के दूरस्थ 05 वनांचल थाना/पुलिस बेसकैंप कैंप में हुआ प्रारंभ।


जिलाधीश द्वारा पुलिस कप्तान तथा शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया वर्चुअल शुभारंभ।


कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र के दुरस्थ ग्रामों में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं क्षेत्र में जन सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहॅुचाने शासन से प्राप्त दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों से जिला पुलिस कबीरधाम निरंतर संपर्क बनाकर उन्हें शासन की विकासकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का जानकारी देकर लाभ दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

संवेदनषील दुर-दराज, वनांचल क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण अपने कुछ आवष्यक दस्तावेजों एवं जानकारी के लिये जिला मुख्यालय एवं व्लाक मुख्यालय आकर च्वाइस सेंटरो के माध्यम से कार्य करा रहे थे। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने व अन्य प्रकार की आसुविधा होती है। ग्रामीणों की इन आसुविधाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा संवेदनषील क्षेत्र में संचालित पुलिस थाना/कैम्प परिसर में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) के जरियें लोगो को बी1 खसरा नक्षा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ऑनलाईन फार्म भरने की सुविधा, रोजगार पंजीयन, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन आदि की निःषुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कलेक्टर कबीरधाम के साथ समन्वय स्थापित कर चॉइस सेंटर खोलने का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया था। 

जिले के 05 सुरक्षा कैम्प- तरेगांव जंगल, कुण्ड़पानी, झलमला, कुण्ड़पानी एवं कोयलारझोरी में चॉइस सेंटर की अनुमति प्राप्त होने तथा कार्य एजेंसी जनपद पंचायत बोड़ला को बनाया जाकर आवष्यक सामाग्री उपलब्ध कराया गया है। प्रस्तावित सुरक्षा कैम्पों में पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) की संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देषानुसार 1-1 जवानों को जिला कार्यालय ई-गवर्नेस शाखा में आवष्यक प्रषिक्षण कराया जाकर आई-डी उपलब्ध कराया गया। 

शासन की स्ॅम्. ैब्। योजना अंतर्गत स्वीकृत पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (ई-गवर्नेस सेवा) का शुभारंभ दिनांक 24.04.2023 को श्री जन्मेयजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम, डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अन्य विभागों का जिला स्तरीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभागृह से सभी पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- तरेगांव जंगल, कुण्ड़पानी, झलमला, कुण्ड़पानी एवं कोयलारझोरी में ऑनलाईन जुड़कर किया गया। स्थानीय कलेक्टर कार्यालय सभागृह में श्री के.के वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- तरेगांव जंगल में उप निरीक्षक युवराज साहु थाना प्रभारी तरेगांव जंगल, श्री गोरखनाथ प्रसाद, कंपनी कमांड़र कैम्प तरेगांव जंगल, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- कुण्ड़पानी में श्री जगदीष उईके, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बोड़ला, श्री आर.पी. मिश्रा कंपनी कमांड़र कैम्प कुण्ड़पानी, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- झलमला में श्री संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स कबीरधाम, निरीक्षक रामकिषन मरकाम थाना प्रभारी झलमला, श्री अषोक चौहान कंपनी कमांड़र कैम्प झलमला, पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- पण्ड़रीपानी में निरीक्षक दुर्गेष रावटे, थाना प्रभारी रेंगाखार, श्री मतियस बेक, कंपनी कमांडर कैम्प पण्ड़रीपानी, एवं पुलिस खिड़की-जन सुविधा केन्द्र (चॉइस सेंटर) कैम्प- कोयलारझोरी में उप निरीक्षक विश्राम सिन्हा, थाना रेंगाखार , श्री दिलीप सिन्हा कंपनी कमांडर कैम्प कोयलारझोरी उपथित रहें। 

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad