भाजुमो ने 1लाख 30 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर घेरा कलेक्ट्रेट, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झुमाझटकी
52 महीनो का बेरोजगारी भत्ता एक लाख 30 हजार देने की मांग
जिला भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शुक्रवार 28 अप्रेल को जिला मुख्यालय मोहला में भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इससे पहले भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिनी स्टेडियम में एकत्रित हुए और लगभग साढ़े 3 बजे रैली निकाल भूपेश सरकार विरोधी नारे लिखे तख्ती हाथों में लेकर कलेक्टरेट कार्यालय के मुख्यगेट पर पहुंचे, जहा पहले से उपस्थित एसडीएम ज्ञापन लेने तैयार थे पर भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टरेट घेराव के मांग पर आगे बढ़ने लगे और कुछ की समय में कलेक्टरेट भवन के मुख्यद्वार पर पहुंच कर भवन के अंदर घुसने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके,पुलिस जवानों ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से बलपूर्वक रोक दिया,इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता और मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।इस झूमा झटकी में कुछ पुलिस जवानों के हाथों में हल्की चोंट आई है।इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता देने की मांग पर भूपेश सरकार विरोधी नारे लगाते रहें ।1 लाख 30 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की मांग पर भाजयुमो ने मोहला एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष देवप्रसाद नेताम ने बताया कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था,लेकिन सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर गए और अब नाम मात्र को बेरोजगारी भत्ता दे रहें है जब चुनाव को 6 माह ही बांकी है उसमे भी में इतने नियम कायदे बनाए गए है कि बेरोजगार अपनी बेरोजगारी साबित नही कर पा रहें है। यह सब नियम कानून बेरोजगारी भत्ता ना देना पड़े इसलिए बनाए गए है। 50 हजार बेरोजगारों में सिर्फ 1 हजार बेरोजगार ही अपनी बेरोजगारी साबित कर पा रहें है। कलेक्टरेट घेराव के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवप्रसाद नेताम उपाध्यक्ष राजहंश मंडावी दिव्यदर्शी पांडे दामेसवारी निसाद ,महामंत्री काशी निषाद , ओम सोनी,, जिला मंत्री मनोज ,यूराज कुंजाम,नंद कुमार अमरिया ,नेहा मिश्रा,मंडल जिला जिला कोषाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव,जिला शासकीय स्वाध्याय देवेंद्र देवांगन जिला सोसल मीडिया प्रभारी डेविड नंदा, अध्यक्ष मोनू वर्मा शतीश शर्मा,विजय फर्दिया ,चेतन साहू, चारो मंडल महामंत्री नूतन साहू, नेवी मंडावी,संतोष बीरेंद्रभुआर्य ,होरीलाल साहू,दिनेश साहू ,राजीव देशमुख ,सौरभ यादव,शुभम साहू,देवेंद्र अतराम ,कोमल राजपूत सहित सफल कार्यक्रम जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री खोरबहरा यादव जी,चौकी मंडल अध्यक्ष श्री गुलाब गोस्वामी जी अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन कुरेशी के मार्गदर्शन वा उनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ साथ ही युवा मोर्चा के समस्त चारो मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.