सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन को जिला बनाओ रेल की सौगात दिलाओ कोई बड़ा उद्योग लगाओ
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी लखनादौन
हमारा भारत देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है इन 75 वर्षों में जहां अधिकतम कांग्रेसका शासन रहा वही विगत वर्ष 2014 से भाजपा का शासन चल रहा है देश के प्रधानमंत्री युगपुरुष के रूप में अमूल चूल परिवर्तन लाकर माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। देश के विकास में अनेक जन हितेषी कार्य हो रहे हैं। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी रेल लाइन का होना, जिला होना एवं किसी बड़े उद्योग का होना आवश्यक माना जाता है। हमारी मध्यप्रदेश में भी चार पंच वर्सी से भा ज पा का शासन है जिसमें लगातार चौथी बार माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। ज्ञातव्य होगी सिवनी जिले का लखनादौन आदिवासी अंचल स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही विकास की वाट जो है रहा है। इस आदिवासी अंचल मैं अनेक परिवर्तन हुए विधानसभा क्षेत्रों का नक्शा बदला गया किंतु जो इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक था उनकी तरफ जान होते हुए भी ना कांग्रेसी शासन काल में और ना ही भाजपा शासनकाल में उन विकास कार्यों की सौगात दी गई जिनसे इस आदिवासी अंचल का अमूल चूल परिवर्तन हो सकता था क्षेत्र के विकास की नवयुग बेरोजगारों की दशा और दिशा बदल सकती थी ? माननीय मुख्यमंत्री जी का लखनादौन जाना पहचाना क्षेत्र है उनका अनेकों बार आगमन हुआ है और उनके समक्ष क्षेत्र से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा एवं जनता के द्वारा लखनादौन को जिला बनाने की पुरजोर मांग रखी गई। रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा निरंतर आंदोलन चलाकर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है शिकारा से वाया धूमा लखनादौन सिवनी रामटेक बड़ी रेल लाइन की मांग की जाती रही है। लखनादौन की आदिवासी विधायक योगेंद्र सिंह बाबा जो दो बार से विधायक हैं उनकी स्वर्गीय माता श्री इसी आदिवासी अंचल से प्रदेश में मंत्री रही हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रही हैं कांग्रेसी शासन काल में हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी से भी लखनादौन का गहरा बरसों से नाता रहा है। कहने का तात्पर्य है कि सबकी नजरों में इस आदिवासी अंचल लखनादौन का जिला बनाना, रेलवे लाइन की सुविधा देना यहां के आदिवासी अंचल में रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराने कोई बड़े उद्योग धंधा लाना सब कुछ इनको मालूम होते हुए आखिरकार अंग्रेजों के जमाने की लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी इस लखनादौन तहसील का कायाकल्प नहीं किया जाना शासन में बैठे शीर्ष नेताओं की लखनादौन के विकास की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है? यद्यपि है उल्लेखनीय होगा कि लखनादौन स्तर पर जो हमारे जनप्रतिनिधि चाहे नगर पंचायत में या जनपद पंचायत में जनता द्वारा चुनकर पहुंचाए गए उन्होंने लखनादौन के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी चाहे नगर सौंदर्यीकरण की बात हो चाहे तहसील कार्यालय एवं तहसील प्रांगण के रंग रोगन की शताब्दी द्वार हो शॉपिंग कंपलेक्स हो सारे कार्य सामंजस्य के आधार पर जिनमें सभी पूर्व में जनप्रतिनिधियों का एवं अधिकारी वर्ग का योगदान रहा है किंतु आदिवासी अंचल का जनमानस कि अब बस यही आस है कि यदि लखनादौन खास है तो इसका होना चाहिए विकास है और वह विकास हो सकता है लखनादौन को जिला बनाओ, रेलवे की सौगात दिलाओ, कोई बड़ा उद्योग लगवाओ। मतदाताओं का आशीर्वाद पाओ?
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.