छुरिया नगर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 10 दिन बाद भी प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध,
नाराज पार्षदों ने खोला मोर्चा कहा 3 दिन के अंदर जारी हो चुनाव का अधिसूचना नहीं तो होगा हड़ताल व आंदोलन,
छुरिया – नगर पंचायत छुरिया अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 10 दिनों बाद भी चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होने से नाराज पार्षदों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन,
ज्ञापन अनुसार पार्षदो ने कहा है कि, दिनांक 18/04/2023 को जिला कार्यालय राजनांदगांव पहुच कर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा के तानाशाही क्रियाकलापो एवं भ्रष्टाचार से तंग आकर सभी 11 पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आहूत किए जाने हेतु निवेदन किया गया था, परन्तु 10 दिन बीत जाने के पश्चात् भी आज पर्यत्न अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिससे पार्षदो को लगता है कि कही न कही सरकार में बैठे नेताओं के दबाव में चुनाव हेतु अधिसूचना जारी नहीं किया जा रहा है। चुनाव की अधिसूचना में लेट लतीफी होने के चलते अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा द्वारा पार्षदों के घरों में पहुच कर प्रलोभन दे रही है नौकरी का लालच दे रही हैं, इसके अलावा ये भी कह रही है हम सत्ता सरकार में है, बात नहीं मानोगे तो अंजाम बुरा होगा, जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में भय निर्मित है, पार्षदों को डर है कही किसी मामले में उन्हें फसा कर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा सकता है, अध्यक्ष के बातो से 2 पार्षद मनोज यादव और मोनू कुंजाम इतने भयभीत है कि मनोज यादव जो की नगर पंचायत उपाध्यक्ष है वो छुरिया से कही चले गए हैं, और कहा है उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन एवं अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा की होगी। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदो ने कलेक्टर से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया हैं कि सभी 11 पार्षदों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए 3 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव कराने हेतु अधिसूचना जारी करे। अन्यथा अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षद व्यपारी संघ के सहयोग एवं साथ में अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठ जाने की बात कही है, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन पर छोड़ा है।
ज्ञापन देने वाले पार्षदों में
1 पार्षद सलमान खान, 2 पार्षद सीमा सिन्हा, 3 पार्षद भारती रजक, 4 पार्षद त्रिवेणी कुंभकार, 5 पार्षद योगेश्वर पटेल, 6 पार्षद द्रोपति उइके, 7 पार्षद भूषण नेताम, 8 राधेश्याम ठाकुर, इनके अलावा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष कुंभकार, सदस्य नीलकंठ ठाकुर, सदस्य बलराम निषाद, सदस्य तुकाराम कुंजाम, भी उपस्थित रहे,



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.