सिवनी मध्यप्रदेश
गूंज संस्था सिवनी के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
सी एन आई न्यूज / सिवनी। सीनियर अनु. जाति कन्या छात्रावास, सिवनी में आयोजित 5 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण संबंधित शिविर का समापन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे जी के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेना महिला सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है, व आत्मरक्षा किसी को हानि पहुंचाना नहीं बल्कि स्वयं का बचाव करना है।
वहीं अतिथि महोदया श्रीमती मनु धुर्वे जी ने कहा कि ऐसे शिविर लगते रहना चाहिए ताकि लड़कियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़े
शिविर में भाग लेने वाली लड़कियों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बालिकाओं ने भी समापन के अवसर पर अपने अनुभव को सबके साथ साझा किए, साथ ही नियमित तौर पर मार्शल आर्ट विधा को सीखने की इच्छा जतलायी।
बालिकाओं को प्रशिक्षण मार्शल आर्ट की अनेकों विधाओं में निपुण इंटरनेशनल जज- रेफरी एवं मध्य प्रदेश के पहले थाई बॉक्सिंग ब्लैक बेल्ट होल्डर मार्शल आर्ट एक्सपर्ट सेंसेई निकेश पद्माकर (ब्लैक बेल्ट 4th डिग्री कराते, ब्लैक बेल्ट 3rd डिग्री किकबॉक्सिंग) एवं उनकी टीम के योगेश नाविक जी द्वारा दिया गया. कार्यक्रम के अंत में संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंग द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर किशोरियो को उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
शिविर के दौरान कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती भुवनेश्वरी डहेरिया जी, श्रीमती शकुंतला मेश्राम जी और बालिकाओं का भरपूर सहयोग मिला।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.