विकास कार्यों की सौगात
देवरी में बनेगा ग्राम पंचायत भवन बोर खनन का हुआ भूमिपूजन
खैरागढ़. ब्लॉक के देवरी में नवीन ग्राम पंचायत भवन, बलौदा पाठ मंदिर में क्रांकीटीकरण कार्य, शीतला माता मंदिर में पेयजल के लिए बोर खनन कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू,जनपद सदस्य मंजू ध्रुवे, सरपंच केज राम साहू,गोरे लाल वर्मा के आतिथ्य में हुआ। देवरी में नवीन ग्राम पंचायत भवन मनरेगा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और 15 वित्त से स्वीकृत किया गया है। भवन का निर्माण 18 लाख 30 हजार की लागत से होना है जिसमें 9 लाख 15 हजार मनरेगा और बाकी राशि ग्राम पंचायत से लगना था।
पंचायत द्वारा आधी राशि लगाना संभव नहीं था जिसके बाद भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत सभापति घम्मन ने 2 लाख, जनपद सदस्य मंजू ध्रुवे द्वारा 2 लाख, बाकी 5 लाख 15 हजार ग्राम पंचायत को मिले 15 वित्त से व्यवस्था बनाई गई है। बलौदा पाठ मंदिर परिसर में कांक्रीटीकरण कार्य के लिए भी जिपं सभापति घम्मन साहू द्वारा जिला पंचायत निधि से 2 लाख की राशि दी गई है। ग्राम पंचायत द्वारा शीतला मंदिर में 15 वित्त मद से बोर खनन कराया जाएगा। भूमिपूजन करते जिपं सभापति घम्मन ने देवरी के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाय।
इस अवसर पर उपसरपंच मानिक टंडन, पंच चंद्रिका वर्मा, मंटोरा वर्मा, जेठिया बाई, सुलेना वर्मा, रेखा वर्मा, कोटवार सदा राम केलकर, मनोज गेंद्रे, सुकृत वर्मा, सरजू साहू, मोती सिन्हा, मेहतर साहू, चंद्र बहादुर वर्मा, राम सुख कंवर, हरलाल केलकर, संतु कवर, देवशरण साहू, भरत वर्मा, ईश्वर वर्मा, मनोज वर्मा, सरजू साहू, फागू राम यादव, पंच राम साहू, परदेशी साहू, हेमलाल वर्मा, नारायण केलकर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.