न्यायालय के फैसले का स्वागत : दर्ज मामले को राजनीतिक बताकर पैरवी की गई थी
छह साल पहले प्रदर्शन बाद दर्ज मामले में कोर्ट ने किसानों और कांग्रेस नेताओं को किया बरी
खैरागढ़ । छह साल पहले किसानाें की मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और किसान नेताओं पर दर्ज किए गए मामले में सभी आरोपी बनाए गए नेताआें को न्यायालय ने निर्दोष करार देते शुक्रवार को बरी कर दिया। रमन सरकार के दौरान 2017 में कांग्रेस सहित किसान नेताओं ने रमन सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ और किसानों की परेशानियों और विभिन्न मांगाें को लेकर शहर के ईतवारीबाजार में चक्काजाम सहित विभिन्न प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन में राजनांदगांव जिले भर के किसान नेता और कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल होते जमकर प्रदर्शन किया था। राजनांदगांव कवर्धा स्टेट हाइवे को इस दौरान किसानों ने घंटाभर चक्काजाम कर दिया था।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भी प्रदर्शन पर अडे़ कांग्रेस और किसान नेताओें में सुदेश टीकम, कमलेश्वर वर्मा, रजभान लोधी, कोमल साहू, अनुप वर्मा, बंशी वर्मा, चंदू साहू, धर्मेन्द्र बघेल, गिरधारी वर्मा, कलीराम बंजारे, मकसूदन दशरिया, नीलांबर वर्मा सहित अन्य नेताओं और किसानों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 341 के तहत अपराध दर्ज कर अभियोग पत्र स्थानीय न्यायालय में पेश किया था।
न्यायालय के फैसले का स्वागत : दर्ज मामले को राजनीतिक बताकर पैरवी की गई थी
छह साल पहले प्रदर्शन बाद दर्ज मामले में कोर्ट ने किसानों और कांग्रेस नेताओं को किया बरी
खेतों की सुरक्षा के लिए शुरू किया अभियान फेंसिंग तार लगाने के लिए दी जा रही सब्सिडी
नेताओं ने कहा- किसानों की जीत हुई
मामले की सुनवाई पिछले छह साल से स्थानीय न्यायालय में चल रही थी। प्रकरण की सुनवाई के दौरान गवाह के रूप में रूपलाल, केजूराम, प्रधानआरक्षक शिमला उसारे समेत अन्य गवाहों ने भी अपना बयान दर्ज कराया था। प्रकरण में गवाहों के बयान सहित अन्य कार्यवाही के बाद न्यायालय ने शुक्रवार को फैसला सुनाते सभी आरोपियो को बरी किया। किसानों सहित कांग्रेस नेताआें की ओर से अधिवक्ता मनराखन देवांगन ने पैरवी करते मामले को पूरी तरह राजनीतिक और सरकार की दमनकारी नीति बताया था। प्रकरण में शुक्रवार को फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि न्यायालय में सभी पक्षों को सुनकर न्यायहित में फैसला दिया। भाजपा सरकार द्वारा की गई कार्यवाही को गलत माना। किसानों की जीत हुई है
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.