छुरिया छतीसगढ़
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
मोबाइल 7000178534
संविधान ही प्रत्येक वर्ग-व्यक्ति को समान अवसर व समाज में उचित स्थान दिलाता है – विधायक छन्नी साहू
पथर्री में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों सम्मिलित हुई विधायक छन्नी साहू, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
छुरिया ।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांगरी के आश्रित ग्राम पथर्री में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू का ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने यहां अलग-अलग कार्यक्रमों के बीच कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन और साहू समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
यहां आयोजित बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर की 132 वीं जयंती भी मनाई गई। विधायक की मौजूदगी में दर्जनों नागरिकों ने यहां कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। साथ ही गुंडरदेही में भी उन्होंने बूढ़ा देव मन्दिर के पास 4 लाख की लागत से स्वीकृत भवन का भी भूमिपूजन किया।
ग्राम पथर्री में कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू का यहां के युवाओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिकों ने उनका अभिवादन करते हुए आयोजन हेतु आगमन पर खुशी जताई। ग्राम में अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां थी। इस दौरान विधायक ने 3 लाख की लागत से स्वीकृत कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन और 5 लाख की लागत से स्वीकृत साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्रामीण जनों ने यहां संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती भी मनाई जिस कार्यक्रम में विधायक भी शामिल हुईं।
इन कार्यक्रमों के दौरान विधायक छन्नी साहू ने कहा कि - हर समाज व व्यक्ति को आज जो भी अधिकार प्राप्त है वो हमारे संविधान की ही देन है। हर वर्ग और हर व्यक्ति को समान अवसर व समाज में उचित स्थान देने का कार्य संविधान करता है। गांव में हर वर्ग व हर समाज के लोग निवास करते हैं जिनके बीच आपसी सामंजस्य ही ग्रामीणों की पहचान होती है। गांव में इस तरह सभी समाज द्वारा आपसी सामंजस्य से इस तरह के आयोजन वाकई अनुकरणीय है, जिसमे सभी व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास हुआ है।
उन्होंने कहा कि – हमारी कांग्रेस सरकार ने भी सर्वहारा वर्ग के विकास के उद्देश्य को लेकर काम किया है। सभी को समान विकास के अवसर सरकार मुहैया करा रही है। छत्तीसगढ़ के लिए यह साढ़े चार साल काफी महत्वपूर्ण रहे हैं जिसमें कांग्रेस सरकार ने बेहतर योजनाओं के साथ जनहितैषी योजनाएं और निर्णय लागू किए हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने भी जिपं सदस्य के उद्बोधन का उल्लेख करते हुए कहा – कुमर्दा अब तहसील बन चुका है। यहां के आसपास के ग्रामीणों को इससे बड़ी सुविधा मिली है। क्षेत्र की सड़कों, भवनों का निर्माण हुआ है और कई कार्य प्रगति पर हैं। नि: संदेह विधायक का यह कार्यकाल उल्लेखनीय और प्रशंसनीय है।
इस दौरान जनपद सदस्य देव पन्द्रों,जनपद सदस्य देवारु मालेकर,ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप घावड़े, जिला जेल संदर्शक लालचन्द साहू,नवनिर्वाचित ध्रुव गोंड़ समाज परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रामसाय उइके, गौतम चुरेन्द्र,भवभूति साहू, नरेंद्र निर्मलकर, कुंदन राजपूत, महेंद्र साहू, राकेश बारले, जगदीश बघेल,एस सेल पूर्व अध्यक्ष विजय मालेकर,चुन्नी लाल बोरकर,गुंडरदेही सरपंच रमेश पिस्दा,जिरपत साहू,टुम्मन लाल,गुहा राम देवांगन,रामगुलाल बेदी, अनिल बंजारी,राजकुमार बोरकर,दुर्गा साहू,दीनदयाल साहू,रतन लाल,तोरण लाल,कोमल वर्मा,दया राम वर्मा,निर्मला बंजारी पंच,रूखमणी बाई पंच ,जमुना बाई पंच,कांति बाई पंच,तुलसा बाई पंच,संगीता बाई पंच,दिलीप नेताम पंच,यशोदा बाई,पूर्णिमा वर्मा,सुरेश रामटेके,नारायण साहू,नरेश वर्मा,मीणा बैदे, यमुना देवांगन सहित अन्य नागरिक भी मौजूद थे।
विधायक मौजूदगी में ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश ....
ग्राम पथर्री में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान दर्जनभर से अधिक नागरिकों ने कांग्रेस प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि वे क्षेत्रीय विधायक व सरकार के कामकाज और कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में कौशल वर्मा, टुम्मन वर्मा, कोमल वर्मा, तोरण वर्मा, रतन देवांगन, राजूलाल, निरपत साहू, दुर्गा साहू, नारायण साहू, चंद्रभान साहू, रामगुलाल बैदे, अनिल बंजारी, दुखु राम बंजारी, कमलेश देवांगन, नेहरू साहू, लेखराम साहू, तोरण देवांगन, मनोहर साहू, लिलम दास सहित अन्य ग्रामीणों शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.