किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान न करने के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्थाई विद्युत कनेक्शन न देकर के जनता का रही है शोषण- नरसिंह भंडारी
मोहला । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों के सिंचाई हेतू अस्थाई नलकुप बिजली कनेक्शन,किसानों के लिये स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग, घरेलू बिजली बिल में दो गुना वृध्दि तथा बिजली के अघोषित कटौती के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जनता के साथ किये वादा खिलाफी के लिये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित किया गया ।
जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष व जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन न देकर के,घरेलू बिजली बिल में दो गुना वृध्दि तथा बिजली के अघोषित कटौती करके छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता का आर्थिक शोषण करके घोर अन्याय कर रही है हम इनके खिलाफ है । उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगभग 90% किसान निवासरत हैं लेकिन यहां पर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किसानों का वोट लेने हेतू अनेक प्रकार के वादे किये थे उनमें से एक वादा किसानों को सिचाई हेतू नलकूपों में मोटर पंप संचालन हेतू स्थाई विद्युत कनेक्शन देने का था। जिसे *साढ़े चार साल* अवधि बीत जाने के बावजूद पुरा नहीं किया गया ।
छत्तीसगढ़ जनता के साथ हो इस अन्याय के लिये आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय मोहला में छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नरसिंह भंडारी के नेतृत्व में 250 लोगों की संख्या में भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं को स्थानीय कलेक्टर सामने धरने के माध्यम से रखी गई । इस धरने के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा ने यह बाते रखी कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ हो रहे छलावा को दुर करके किसानो को सिचाई सुविधा जल्द से जल्द मुहैया कराई जाये तथा स्थाई कनेक्शन वर्षा ऋतु के पुर्व आवंटित किया जाय अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा किसानो के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करने हेतू बाध्य होगी । धरना प्रदर्शन के दौरान भुवनेश्वर साहू किसान मोर्चा जिला प्रभारी, अरुण यादव जिला पंचायत सदस्य एवं किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शेखर मानिकपुरी महामंत्री किसान मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं किसान नेता लखन कलामे,भाजपा महामंत्री नम्रता सिंह,जनपद सदस्य द्वय चैत राम कोमरे व देवनाथ धलेन्द्र,जिला युवा मोर्चा मंत्री मनोज नेताम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वय विजय फरदिया, चेतन साहू ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू वर्मा,महामंत्री युवा मोर्चा राजहंस मन्डावी कोषाध्यक्ष जिला किसान मोर्चा ओमप्रकाश मिश्रा,देवेन्द नन्दा , ओम सोनी जिला युवा मोर्चा, अश्वनी मन्डावी, लोमेश यादव,राजू डोंगरे जिला महामंत्री अनूसूचित जाति मोर्चा,किसान नेता अमृतलाल, विरेंद्र टेकाम,सुरेश डोंगरे,ईश्वर भंडारी, हिरदे राम रावटे,प्रयाग कोमरे,कामता प्रसाद चुरेन्द्र,एन.एस.चुरेन्द,मनीष मिश्रा,चन्द्ररेखा,टेमिन भुआर्य दशरथ,रामप्यारी,नाथूराम,फकीरराम,नवीन साहू,,भावेश ठाकुर तथा होरीलाल सोरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.