पिथौरा_सिंघनपुर में चल रहे विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता में लाखागढ़ की टीम ने जीत हासिल की।
खेल प्रतिभा को उजागर करने के लिए समय-समय पर विभिन्न आयोजन,विभिन्न समितियों द्वारा किया जाता है उसी कड़ी में सिंघनपुर में ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ है जिसमें लाखागढ़ की टीम ने पिथौरा के डिपो पारा के टीम को हराया
उल्लेखित है कि आज सिंघनपुर में लाखा गढ़ विरुद्ध डीपो पारा पिथौरा के बीच मैच हुआ डिपो पारा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया लाखागढ़ की टीम ने 107 रन बनाकर लक्ष्य 108 रन का दिया जिसमें डीपोपारा पिथौरा ने 10 ओवर की समाप्ति तक 99 रन ही बना पाई और इस प्रकार लाखा गढ़ की टीम नौ से विजई रही इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कप्तान नवीन साहू को दिया गया जिन्होंने 12 रन बनाए और 2 विकेट लिए साथ ही साथ बेस्ट बॉलर का पुरस्कार यूकेस (धोनी) मिला। लाखा गढ़ की टीम के कप्तान नवीन साहू नवीन कैवर्त महेंद्र नायक नवीन साहू विनीत सेठ किशोर कोसरिया इंद्र कुमार यूकेस सुनील यादव ओमू वासुदेवा कलीम खान और असलम खान कमलेश पटेल रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.