जीव जंतु बोर्ड के सद्स्य संजय जैन का जन्म दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
मोहला। नवीन ज़िला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के जिला मुख्यालय के मोहला के सरस्वती शिशूु मंदिर विद्यालय परिवार द्दारा जीव जंतु बोर्ड के सदस्य, गौरी शंकर शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष, शिक्षा /राजनैतिक/सामाजिक/धार्मिक व व्यापारिक कार्य मे अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वालेसंजय जैन का57,वां जन्मदिन बड़े उत्साहके साथ केक काटकर मनाया गया। ।
इस अवसर पर माता श्रीमति फूलबाई जैन ,पत्नी श्रीमति गीता जैन,संसदीय सचिव इंन्द्रशाह मंडावी,नारायण खंडेलवाल ,राम स्वरूप खंडेलवाल, दिलीप सिंगने, योगेन्द्र सिंगने,दिनेश साहु, जनप्रतिनिधिगण,संस्था के प्रचार्यगण, आचार्यगण, व नागरिक गण उपस्थित रहे।
संजय जैन जी ,को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया.जन्म दिन पर उपस्थित लोगो को पेन,गमझा, महिलाओ को साडी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। जन्मदिन कार्य क्रम को, विधायक इन्दरशाहमंडावी नारायण खंडेलवाल,योगेन्द्र सिंगने,,नोहरूराम कोमेटी, बी ईओ देवांगन,मनीष निर्मलकर,सरस्वती ठाकुर ने संबोधित किया।
अपने जन्म दिन के अवसर पर संजय जैन जीने कहा कि,मेरे जन्म दिन पर सभी ने बधाईयां दी, जिसके लिये शब्दकोष में मेरे पास धन्यवाद देने के लिये शब्द नही है। कोशिस करता हूं ,अच्छा कर लूं, किसी के मुसीबत मे खड़ा हो संकूं। छोटी सी जिंदगी मिली है, अच्छे से जी ले,जन्म हुआ है, मृत्यु निश्चित है। अपनेसे कुछ अच्छा हो तो स्मरण भी निश्चित है! जिंदगी जीने के लिये बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।
आप सभी ने बधाई दी जिसके लिये सह्रदय धन्यवाद। सभीके सम्मान को प्रभू चरणों मे ,समर्पित करते,आप सभीकीकुशलमंगलकीकामनाकरताहूं,संस्थाकेप्राचार्य,आचार्य ,शिक्षण समिति केपदाधिकारियो काउपस्थित जनो का शुक्रगुजार रहूंगा,जन्म दिन *बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिये..
मोहला से योगेनद्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.