थाना रतनपुर पुलिस की निजात कार्यवाही 150 पाव देशी मदिरा प्लेन सहित 01 अरोपी गिरफ्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.... रतनपुर पुलिस पुलिस150 पाव देशी मदिरा प्लेन सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के कारोबारियो पर कार्यवाही किया जा रहा हैं , दिनांक 09.मई के शाम मे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लखराम में दुर्गा प्रसाद केवंट नाम व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है जिससे गांव का माहोल खराब हो रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के द्वारा थाना में सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के टीम गठित कर ग्राम लखराम रवाना किया तथा ग्राहक बनकर दुर्गा प्रसाद केंवट के पास शराब लेने पहुचे तथा घर में भारी मात्रा में 150 नग देशी प्लेन शराब कुल 27 लीटर रखा मिला जिसके संबंध में दुर्गा प्रसाद के पास कोई कागजात नही था आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट पाये जाने से धारा सदर का कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेस किया गया है। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान जारी हैं । नशे के अवैध व्यापारियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।
अवैध 150 पाव देशी प्लेन मदिरा (27 लीटर) कीमती 12000 रू गिरफतार आरोपी दुर्गा प्रसाद केवंट पिता गमथिया केवंट उम्र 34 साल साकिन ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.