भारत माता चौक में 6 माह से नहीं फहर रहा है तिरंगा झंडा ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के प्रति गम्भीर नहीं - नवीन अग्रवाल
शहर के युवाओं की माँग पर बनाया गया 100 मीटर ऊँचा पोल बिना तिरंगा झंडा के खड़ा है - नवीन
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी युवा प्रदेश सचिव अनिल सिन्हा युवा सचिव अमित सिन्हा ज़िला महामंत्री सेख ज़फ़र अली लोकेश मालेकर सुमित वसनिक योगेश यादव हिमांशु सिन्हा घनश्याम यादव ने अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धर्मनगरी डोंगरगढ़ कि शान भारत माता चौक में जल्द से जल्द झंडा फहराने की बात कही गई श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने के कारण 100 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने के लिए लगाया गया 100 मीटर ऊंचा पोल, विगत 6 माह से बिना तिरंगा झंडा के खड़ा है. तकनीकी कारणों से तिरंगा फहराने में आई कठिनाई का निवारण करने के लिए अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते आज पर्यंत तिरंगा झंडा नहीं फहराया जा सका।
नवीन अग्रवाल ने आगे कहा की शहर के युवाओं की मांग पर 100 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने को लेकर पूर्व में राशि स्वीकृति प्रदान की गई थी. जो प्रायोजित भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है.वहीं दूसरी ओर, तिरंगा चौक व भारत माता चौक के नाम से चिन्नांकित किए गए, गोल बाजार से स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित परिसर को पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर आकर्षक ढंग से सजाया तो गया है. लेकिन तिरंगा झंडा फहराने मैं आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी गंभीरता से प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं दे रहे है झंडा परिसर को आकर्षक बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. जिसमें बच्चों के लिए आकर्षक झूला व खेल खुद से संबंधित सामग्री लगाई गई. इस प्रकार इसे चौपाटी का रूप दिया जा चुका है. जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस परिसर में शहरवासी अपने बच्चों के साथ शाम को बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं. तिरंगा झंडा की स्थापना के नाम से उससे लगे परिसर को व्यवस्थित किया जा रहा है. किंतु तिरंगा झंडा को 6 माह बाद भी नहीं फहराया जा सका है ये बड़े दुःख की बात है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.