शिवसेना के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर 25 ग्रामीणों ने थामा दामन
कसडोल विधानसभा अंतर्गत ग्राम दतान (खैरा) में 25 ग्रामीणों ने शिवसेना का प्राथमिक सदस्यता लिया। कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डॉ एवन टंडन ने सभी को पार्टी के रीति नीति से अवगत कराते हुए भगवा गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाया। वहीं सदस्यता लेने वालों में विरेन्द्र निषाद , रामेश्वर विश्वकर्मा , हिरालाल निषाद , रामकुमार , टिकेश्वर निषाद , पवन कुमार , बलराम निषाद , गवतरिहा , नाविक निषाद , देवदत्त ध्रुव , मानसिंग निषाद , महिलाओं में दुरपति निषाद , जमुना ध्रुव , खेमिन निषाद , रामेश्वरी विश्वकर्मा , यशोदा बाई , ललिता देवी , बुधारा बाई , दुकाला , लक्ष्मी बाई , पुन्नी , अनार , फगनी बाई , इंद्रानी निषाद , राधादेवी, जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.