उपेन्द्र नवरंगे/धरसिवाँ
धरसीवां, रायपुर। धरसीवा का एकमात्र कालेज पंडित श्यामाचरण शुक्ल शासकीय कालेज सर्वसुविधायुक्त होता जा रहा है यहां विशाल खेल मैदान का निर्माण भी पूर्णता की ओर है हालांकि खेल मैदान के निर्माण के दौरान कुछ लोगों ने बहुत विरोध किया बाबजूद जनभागिदारी समिति ने खेल मैदान बनाने के अपने सपने को लगभग पूर्ण कर लिया....
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी ने बताया कि कॉलेज से राष्ट्रीय स्तर तक कुछ छात्राओं ने खेलकूद में नाम रोशन किया है लेकिन खेल मैदान के अभाव में खेल प्रतिभाओं को यहां बहुत कठिनाई थी मैदान उबड़ खाबड़ था लेकिन जनभगिदारी समिति ने किसी तरह निःशुल्क खेल मैदान के लिए भूमि को समतल कराया
भविष्य में इससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा .....इस कॉलेज में जिम से लेकर विद्यार्थियों को सभी सुविधाये हैं कालेज में हरे भरे वृक्ष फुलवारी एसी क्लास रूम शुद्ध पेयजल की वंयवस्था भी है इससे विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे हैं....
उपसरपंच साहिल खान ने कहा कि जनभागीदारी समिति के प्रयासों से विशाल खेल मैदान लगभग पूर्णता की ओर है इसके लिए अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा के प्रयास सरहनीय हैं कि इतना बड़ा खेल मैदान निःशुल्क निर्माण कराया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.