Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 10, 2023

गोबर पेंट की क्वालिटी पर दे विशेष ध्यान - कलेक्टर अधिकारियों को गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लेने कहा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

 


गोबर पेंट की क्वालिटी पर दे विशेष ध्यान - कलेक्टर


 अधिकारियों को गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लेने कहा


 ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश


साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित


मोहला 10 मई 2023। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सरखेड़ा में गोबर पेंट यूनिट की शुरूआत की गई है। गोबर पेंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देते हुए उत्पादन बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके क्रय-विक्रय के लिए पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। सभी शासकीय कार्यालयों में गोबर पेन्ट का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत फ्लाई ऐस ब्रिक्स तैयार किया जा रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को इसके लिए मांग प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जिले के लक्षित गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पौष्टिक आहार किट देने कहा। जिससे गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई से शुरू किया जाना है। जिसके लिए खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। 

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिलास्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई से पहले तक कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए। जिले के ग्राम पंचायतों में भारत नेट के तहत लगे इंटरनेट सुविधा की जानकारी ली। इसके साथ ग्राम पंचायत भवनों में बाहर वाई-फाई राउटर लगाकर आमजनों को सुविधा देने कहा, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को तैयारी करने में उपयोगी सिद्ध होगा। कलेक्टर ने पिछले 10 दिनों में हुए बोरे-बासी, स्वास्थ्य कैंप सहित अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों की सराहना की। 

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पीपीईएस साफ्टवेयर में जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की त्रुटि रहित डाटा प्रविष्टि शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नये मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र ईपिक कार्ड बनाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। जिले में बन रहे देवगुड़ी कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को नरवा योजना के अंतर्गत नरवा बंधान के कार्यों को वर्षा ऋतु के पहले करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवनों के मरम्मत करने के संबंध में जानकारी ली और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्तापूर्ण अच्छी होनी चाहिए। आगामी खरीफ की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु से पहले सभी तहसील कार्यालयों में लगे वर्षा मापक यंत्र को ठीक कराने कहा, ताकि सही डाटा प्राप्त हो सके। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में पूर्व में की गई अनियमितता के संबन्ध में वसूली कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से संबंधित शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कलेक्टर ने भेंट मुलाकात के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, सी-मार्ट, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।


*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad