रीपा उत्पादित सामग्रियों का उपयोग शासकीय प्रयोजनों में अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
क्लेक्ट्रेट में रीपा उत्पादित सामग्रियों का लगाया गया प्रदर्शनी
कलेक्टर, डीएफओ एवं जिला अधिकारियों ने रीपा उत्पादित नमकीन मिक्सचर का लिया स्वाद
प्रदीप राय की रिपोर्ट
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्को (रीपा) में निर्मित किये जा रहे उत्पादों की बिक्री खुले बाजार के अलावा शासकीय विभागों को अनिवार्य रूप से खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में यह निर्देश दिए। रीपा उत्पादित सामग्रियों के प्रति लोगों को जागरूक एवं आकर्षित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी भी लगाया गया। प्रदर्शनी में नमकीन मिक्सचर, पूजा सामग्री, फ्लाई एश, सी.एल.सी ब्रिक्स, सुगंधित चावल, दाल, कोदो, पेपर प्लेट, दोना पत्तल, एल.ई.डी लाईट, स्टेशनरी एंव गोबर पेंट आदि उत्पादों को दिखाया गया।
कलेक्टर ने आश्रमों-छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों एवं अन्य विभागों में रीपा द्वारा उत्पादित कार्यालयीन सामाग्री का उपयोग करने कहा, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन होने के साथ ही ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने जिले के सभी रीपा केंद्रों में शत-प्रतिशत गतिविधियां प्रारंभ करने और उत्पादित सामग्री की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर विक्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर, डीएफओ एवं जिला अधिकारियों ने रीपा उत्पादित नमकीन मिक्सचर का स्वाद लेकर गुणवत्ता की तारीफ की।
उल्लेखनीय है कि रीपा केंद्र पतरकोनी में नमकीन मिक्सचर, फ्लाई एश ब्रिक एवं मसाला निर्माण इकाई, धनौली में गोबर पेंट, नॉन वोवन बैग, कोदो प्रसंस्करण एवं वन धन प्रसंस्करण इकाई प्रारंभ किया गया है। रीपा केंद्र अड़भार में सुगंधित चावल, पशु-आहार, पूजा सामग्री एवं बोरी बारदाना निर्माण इकाई, रीपा केंद्र बारीउमराव में सीएलसी ब्लॉक, फ्लाई एश ब्रिक एवं स्टेशनरी सामग्री निर्माण इकाई प्रारंभ किया गया है। इसी तरह रीपा केंद्र डांगरिया में पेपर प्लेट एवं कप, दाल प्रसंस्करण, एलईडी बल्ब एवं बायोफ्लाक इकाई और रीपा केंद्र बंसीताल में फ्लाई एश ब्रिक एवं तेल प्रसंस्करण ईकाई प्रारंभ किया गया है।
__________
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.