मरम्मत कार्य
मौसम खुलते ही बिजली कंपनी ने फिर से शुरू किया मेंटेनेंस
खैरागढ़. मौसम की खराबी, बारिश, आंधी तूफान के चलते बिजली विभाग की प्रभावित हुई मरम्मत संधारण की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई। जिले भर मे बिजली विभाग का प्री मानसून मेंटनेंस कार्य पखवाडे़ भर तक चलना था लेकिन सप्ताह भर से गड़बड़ाए मौसम के चलते बिजली विभाग की व्यवस्था गड़बड़ा गई। आंधी और बारिश के बाद जिले भर में कई जगहाें पर पेड़ गिरने, पोल टूटने, तार टूटने, ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते मेंटेनेंस कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका। सोमवार से विभाग का मेंटेनेंस कार्य फिर से शुरू हो गया। जिलेभर में फिर से बिजली कटौती कर मेंटेनेंस कार्य पूर्ण किया जाएगा। विभाग के डिवीजन कार्यालय से मिली जानकार मुताबिक सोमवार को झूरानदी, गंडई, बैहाटोला, मंडला, जालबांधा उपकेन्द्र के तहत घिरघोली पंप, ठंडार पंप, बैहाटोला, खैरबना, पेटी मे चला।
आज मंगलवार को गंडई बैहाटोला, मुढ़ीपार उपकेन्द्र के तहत गंडई ग्रामीण, पाटा, गर्रापार, बुधवार 10 मई को झूरानदी, खैरागढ़, मुढ़ीपार, मंडला उपकेन्द्र के तहत खैरागढ़ शहर गर्रापार और मंडला फीडर में विद्युत लाइन बंद रखी जाएगी। 11 मई को गंडई ग्रामीण, अमलीपारा मुढ़ीपार, राहुद उपकेंद्र के तहत छुईखदान फीडर, मुढ़पार, मुढ़ीपार गांव धनगांव, सलिहा मे बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। 12 को गंडई अमलीपारा, मुढ़ीपार अतरिया उपकेंद्र में बढ़ईटोला, मंडला, मुढ़ीपार इलाके मे बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। 13 मई को ईटार और अमलीपारा उपकेंद्र में मरम्मत कार्य होगा। गातापार जंगल और बढ़ईटोला फीडर प्रभावित रहेंगे। 15 मई को ईटार अतरिया, राहूद उपकेन्द्र मे 16 मई को बरबसपूर, धनगांव फीडर और 17 मई को सिवनी जूनवानी फीडर मे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.