पिथौरा :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य पुरस्कार परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
स्थानीय शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक शाला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.के. ठाकुर के आदेशानुसार संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट )व सुश्री लीलिमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड )के मार्गदर्शन में दिनांक 6 मई 2023 से 9 मई 2023 तक चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था l जिसमें विभिन्न स्कूलों से 26 स्काउट और 28गाइड 13 प्रशिक्षक कुल 67 लोगों ने इस कार्यशाला में भाग लिया l
प्रथम दिवस उद्घाटन के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.के .ठाकुर के मुख्य अतिथि में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था l विकास खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुर जी ने बच्चों को स्काउटिंग की जानकारी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम बधाई दी lइस कार्यशाला में बच्चों को आगामी होने वाली राज्य पुरस्कार के लिए विभिन्न विषयों में बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नियम ,प्रतिज्ञा ,ध्वज शिष्टाचार , दीक्षा संस्कार ,गांठ ,लेसिंग ,आग लगाना ,आग बुझाना , सिगनेलिंग , कैंप क्राफ्ट , प्राथमिक चिकित्सा ,सिटी व हाथ के संकेत , बेयरिंग , अनुमान लगाना आदि विषयों की बारीकी से जानकारी दी गई l
कार्यशाला समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद पटेल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,एफ ए नंद परियोजना अधिकारी साक्षरता , अरुण देवता नोडल अधिकारी रहे l उपस्थित अतिथियों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप उज्जवल भविष्य की कामना की l इस कार्यशाला र्मे प्रशिक्षक मंडल संतोष कुमार साहू , राम कुमार नायक (ब्लॉक सचिव ) नरेश कुमार नायक, दिलीप कुमार निषाद ,राजीव कुमार तिवारी ,झनेश कुमार साहू , योगेश्वर डडसेना , सुश्री लीलिमा साहू ,श्रीमती सुकांति नायक श्रीमती दीपिका देवांगन , कु. अनिता साहू ,कु .जानकी ध्रुव श्रीमती अनीता मोहंती , परीक्षक मंडल रोहिणी कुमार देवांगन , लेख राम साहू , पतिराम पटेल ,अंशुमन टांडी , भुनेश्वर सिन्हा , श्रीमती लक्ष्मी निषाद ,श्रीमती चंद्रिका साहू श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती संतोषी ठाकुर ,श्रीमती भवानी कर ,कु .महेश्वरी लाउतरे का विशेष योगदान रहा l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.