विधायक ने पात्र हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र का वितरण किया
126 हितग्राहियों को पीएम आवास बनाने के लिए अनुज्ञा जारी, प्रमाण पत्र सौंपा
खैरागढ़. नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास के 126 हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान सहित सभापति, पार्षद एल्डरमैन, कर्मचारी सहित हितग्राही मौजूद थे। नपा सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि प्रदेश सरकार से स्वीकृति के बाद शहर के विभिन्न वार्डों के 405 हितग्राहियों के आवास को स्वीकृति मिली है। जिसमें से 126 लोगों को अनुज्ञा पत्र जारी कर आवास निर्माण जल्द शुरू करने कहा गया है। विधायक यशोदा ने इस दौरान कहा कि पिछले चार साल में ही नगर पालिका क्षेत्र में 1700 से अधिकृत प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। शहर में अब तक कुल 2628 आवासाें की स्वीकृति मिली है। इसमें से 900 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 354 आवासों का निर्माण कार्य जारी है।
विधायक ने कहा कि शहर के जनप्रतिनिधि भी लगातार हितग्राहियाें के आवास के लिए आवाज उठा रहे थे। सरकार प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी का फल है। नपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने आवास की लगातार स्वीकृति पर प्रदेश सरकार का आभार जताते कहा कि शहर में गरीब परिवारों के आशियाना तैयार करने का सपना लगातार पूरा हो रहा है। जरूरतमंद परिवाराें को आवास दिलाने युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है। शैलेंद ने बताया कि शासन के पास 242 परिवारों के आवास स्वीकृति का प्रस्ताव भी तैयार कर भेजा गया है। इस दौरान सभापति शत्रूहन धृतलहरे, दीलिप लहरे, पुरूषोत्तम वर्मा, दीलिप राजपूत, सुमन पटेल, सुमित टांडिया, पार्षदगण विनय देवागंन, चंद्रशेखर यादव, गिरजा चंद्राकर, रूपेंद्र रजक कमलेश कोठले, रतन सिंगी सहित हितग्राही मौजूद रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.