रेत खनन माफियाओं के हौसले पस्त
7 ट्रेक्टर और एक हाइवा जब्त
पोड़ी रेत घाट का मामला
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर, बिलासपुर जिले के कोटा थाना अंतर्गत पोड़ी डबरीपारा जहाँ अवैध रेत खनन कर भण्डारण तथा अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की गई है!
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा व तहसीलदार के द्वारा की गई कार्यवाही में 7 ट्रेक्टर व एक हाइवा को बिना किसी वैध दस्तावेज के रेत परिवहन करते पकड़ा गया है।
बता दें इन दिनों क्षेत्र में बेखौफ रेत खनन किया जा रहा है जिसमें छतौना, धोबघट,सत्तीबहरा, बेलगहना, रतखंडी, करहिकछार, पोड़ी पंचायतों में अवैध वसूली कर रेत परिवहन कराए जाने की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिसमे कोटा, लोरमी, मुंगेली, कवर्धा, रतनपुर तक हाइवा और ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन होना भी पाया गया है।
रेत ठेका न होने के बावजूद दिन और रात में रेत परिवहन होने की उच्चाधिकारियों द्वारा मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है। अवैध भण्डार की भी जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.