कलेक्टर ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण
संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये
मोहला 09 मई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उरवाही, हथरेल, भोजटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई, उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, दवा स्टाक पंजी, रजिस्टर रिकॉर्ड, संभावित प्रसव तिथि पंजी, एनसीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के रिकॉर्ड चेक कर व्यवस्थाओं को जांचा। अस्पताल में किये जा रहे टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नियमित रूप से साफ-सफाई कराने तथा सेंटर में मूलभूत सुविधा को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, डीपीएम श्री विकास राठौर, बीएमओ डॉ. सीमा ठाकुर, बीपीएम श्री संतोष चंदेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.