जिला भाजपा किसान मोर्चा ने अवैध तरीके से बेचे गये धान के खिलाफ खोला मोर्चा ...
कलेक्टर से की निष्पक्ष जांच की मांग
मोहला। तीन साल पहले जहां वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किया गया था उसी जमीन के नाम से हर साल लाखो कि बिक रही है घान के संबंध में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग जिलाभाजपा किसान मोर्चा ने जिलाधीस से की शिकायत..
ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान एवं शुक्रवार 12 मई 2023 हरिभूमि में प्रकाशित समाचार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि जिले के उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटरी स्थित वन विभाग के सरकारी भूमि से धान पैदा कर समर्थन मूल्य पर मोहला निवासी श्री कन्हैया राजपूत (सचिव जिला कांग्रेस कमेटी) द्वारा वर्तमान वर्ष 2022-23 में उक्त जमीन से 480 कट्टा धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर जिला सहकारी समिती के माध्यम से किया गया। जो राजस्व विभाग व सहकारी समिती की मिली भगत को दर्शाता प्रतित हो रहा है। तीन साल पहले जहां वन विभाग के द्वारापौधारोपण किया गया था उसी जमीन के नाम से हर साल लाखो कि बिक रही हैधान के संबंध में निष्पक्ष जांच कर दोषी पटवारी, तहसीलदार, वन सहकारी समिति तत्काल बर्खास्त करते हुए श्री कन्हैया राजपूत (सचिव जिला कांग्रेस कमेटी) के खिलाफ
अपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए जेल भेजने की मांग जिलाधीस मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी से जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष व सदस्यो ने किया है।
- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने पर जिला भाजपा किसान मोर्चा मोहला मानपुर-अ. चौकी द्वारा अंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.